Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 11वें मुकाबले में आज पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 34-22 से हराते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. वहीं तेलुगु टाइटंस की आज इस सीजन की चौथी हार रही.

बता दें कि पटना की जीत में डिफेंडर जयदीप का अहम योगदान रहा और परदीप नरवाल ने भी सात अंक अर्जित किए. पहले हाफ में पटना ने तेलुगु पुर 23-9 से विशाल बढ़त बनाई. इस दौरान टीम ने तेलुगु टाइटंस को दो बार ऑलआउट किया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने यूपी योद्धा को 44-19 से हराया

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही तेलुगु की टीम ने परदीप नरवाल और जयदीप के ऊपर निशाना बनाया और लगातार उन्हें आउट भी किया. टाइटंस ने परदीप के ऊपर लगातार डू और डाई रेड में अंक लेकर आए. हालांकि पहले हाफ में तेलुगु की टीम इतनी बुरी तरह से पिछड़ गई थी कि उनके लिए जीतने की राह काफी मुश्किल हो गई थी.