PKL 2019: यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से हराया

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 101वें मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 अंकों से हरा दिया. इस जीत के बाद यूपी योद्धा 17 मैचों में 53 अंकों के साथ अंक तालिका में अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

खेल IANS|
PKL 2019: यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से हराया
प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

PKL 2019: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 101वें मैच में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 अंकों से हरा दिया. इस जीत के बाद यूपी योद्धा 17 मैचों में 53 अंकों के साथ अंक तालिका में अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, तमिल थलाइवाज की एक और हार के साथ वह आखिरी पायदान पर ही बनी हुई है. प्रो कबड्डी इतिहास में यूपी योद्धा की तमिल थलाइवाज पर आठ मैचों में ये तीसरी जीत है. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच पिछले दो मैच टाई रहे थे.

यूपी की इस जीत के हीरो रहे श्रीकांत जाधव (आठ रेड पॉइंट्स) और सुमित (हाई फाइव के साथ पांच अंक). तमिल की ओर से एक बार फिर राहुल चौधरी (पांच रेड पॉइंट्स) का न चलना हार का बड़ा कारण बना.

पहले हाफ की शुरुआत तमिल थलाइवाज ने धमाकेदार अंदाज में की और वह 14-13 से आगे थी. लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से बदल चुका था. मैच के 28वें मिनट तक यूपी तमिल को दो बार ऑल आउट कर चुकी थी और वह 26-16 के स्कोर के साथ 10 अंकों से आगे थे. यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi 2019 Time Table and Schedule: यहां पढ़ें प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का पूरा शेड्यूल

मैच में सिर्फ छह मिनट का ही खेल बचा था और यूपी 35-18 से आगे थी, इसके बाद उसने 20 अंकों से यह मुकाबला जीत लिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change