Pro Kabaddi League 2025 Preview: जानिए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीज़न से उतरने वाली सभी 12 टीमों की पूरी ताकत, खिलाड़ियों की सूची, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
Pro Kabaddi League Trophy. (Photo Credits: X/@ProKabaddi)

Pro Kabaddi League 2025:  प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीज़न की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और सभी 12 फ्रेंचाइज़ियों ने अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है. इस बार की नीलामी में बड़े नामों की वापसी, विदेशी खिलाड़ियों की दिलचस्प एंट्री और अनुभवी कोचों के नेतृत्व में टीमें ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. PKL सीज़न 12 की तारीखों की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हर टीम अपने कोर ग्रुप और नए चेहरों के साथ प्रैक्टिस में जुटी हुई है. भारत को मिली विश्व पुलिस एवं अग्निशमन गेम्स की मेज़बानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

बंगाल वॉरियर्ज़ (Bengal Warriorz)

रेडर्स: सुशील कांबरेकर, विश्वस एस, मनप्रीत, पुनीत कुमार, रचित कुमार, जांग कुन ली (विदेशी), ओमिद खोजास्तेह मोहम्मदशाह (विदेशी), हिमांशु, देवांक दलाल
डिफेंडर्स: यश मलिक, मनजीत, दीप कुमार, अमनदीप, अंकित, संदीप, हरंदर, प्रतीक, मयूर जगन्नाथ कदम, आशीष, नितीश कुमार
ऑलराउंडर्स: मूलचंद्र सिंह, शिवांश ठाकुर
हेड कोच: नवीन कुमार

Bengal Warriorz ने Season 7 के बाद एक बार फिर खिताबी जीत का ख्वाब देखा है. उनकी रेडिंग लाइनअप की कमान देवांक दलाल संभालेंगे, जबकि नितेश कुमार और मयूर जगन्नाथ कदम जैसे अनुभवी डिफेंडर्स रक्षा को मजबूती देंगे. वहीं Season 6 चैंपियन Bengaluru Bulls ने आकाश शिंदे को अपनी रेडिंग का चेहरा बनाया है और ईरानी खिलाड़ियों अहमदरेज़ा असगरी व अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयान से अंतरराष्ट्रीय अनुभव जोड़ा है.

बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)

रेडर्स: मनजीत, पंकज, पिराटी श्रीसिवतेजेश, गणेश बी. हनमंतगोल, आशीष मलिक, शुभम बिटाके, महिपाल, आकाश संतोष शिंदे
डिफेंडर्स: लकी कुमार, दीपक एस, शुभम रहाटे, मनीष, सत्यप्पा मट्टी, अंकुश, संजय, योगेश
ऑलराउंडर्स: चंद्रनाइक एम., अमित सिंह ठाकुर, साहिल सुहास राणे, सचिन, अहमदरेजा असगरी (विदेशी), अलीरेज़ा मिर्जाइयान (विदेशी), धीरेज
हेड कोच: बीसी रमेश

दबंग दिल्ली के.सी. (Dabang Delhi K.C.)

रेडर्स: मोहित, अनिल गुर्जर, विजय, अजिक्य अशोक पवार, अक्षित, नीरज नरवाल, आशु मलिक
डिफेंडर्स: संदीप, अनुराग, रमन सिंह, मोहित, सौरभ नंदल, गौरव छिल्लर, सुरजीत सिंह, अमीर्होसैन बस्तामी (विदेशी), फज़ल अत्राचली (विदेशी)
ऑलराउंडर्स: अमित, आशीष कुमार सांगवान, नवीन, अर्कम शेख
हेड कोच: जोगिंदर नरवाल

Dabang Delhi K.C. की अगुवाई रेडर आशु मलिक करेंगे, जबकि डिफेंस की जिम्मेदारी लीजेंड फज़ल अत्राचली निभाएंगे। साथ ही नीरज नरवाल और अरकाम शेख जैसे खिलाड़ी भी टीम की गहराई बढ़ा रहे हैं। Gujarat Giants ने सबसे बड़ा दांव Season 11 के बेस्ट डिफेंडर मो.रेज़ा शादलुई पर खेला है, जबकि रेडिंग की कमान अजित वी कुमार के हाथों में होगी.

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)

रेडर्स: राकेश, प्रतीक दहिया, हिमांशु सिंह, हिमांशु, श्रीधर आनंद कदम, अंकित, के. हरीश, अजित वी. कुमार
डिफेंडर्स: अमित, सुमित, के. हरीश, रोहित कुमार, मिलाद जब्बारी (विदेशी), लकी शर्मा, शुभम कुमार
ऑलराउंडर्स: हिमांशु यादव, विश्वनाथ वी., नितिन पंवार, मोहम्मदरेजा शाडलुई चियानेह (विदेशी)
हेड कोच: जयवीर शर्मा

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)

रेडर्स: विकास रामदास जाधव, विनय, शिवम अनिल पाटरे, जय सूर्या एनएस, विशाल एस. टेटे, मयंक सैनी, घनश्याम रोका मगर (विदेशी), शहन शाह मोहम्मद (विदेशी), नवीन कुमार
डिफेंडर्स: जयदीप, मणिकंदन एन., राहुल सेथपाल, अंकित, सचिन, ऋतिक, हरदीप, राहुल, जुबैर
ऑलराउंडर्स: साहिल, आशीष
हेड कोच: मनप्रीत सिंह

Haryana Steelers, मौजूदा चैंपियन, अपनी मुख्य टीम को बनाए रखते हुए मैदान में उतर रही है, जिसमें स्टार रेडर नवीन कुमार और कप्तान जयदीप शामिल हैं। Jaipur Pink Panthers ने रेडर नितिन कुमार धनखड़ और डिफेंडर रेज़ा मिर्बाघेरी के साथ संतुलित स्क्वाड बनाया है. वहीं Patna Pirates, सबसे सफल टीम, अब मनिंदर सिंह की अगुआई में एक बार फिर खिताब की ओर देख रही है.

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)

रेडर्स: सोमबीर, ऋतिक शर्मा, साहिल, विनय, मीतू, अली समदी चोउबतराश (विदेशी), मनजीत, उदय पारते, नितिन कुमार
डिफेंडर्स: अभिषेक केएस, रोनक सिंह, नितिन कुमार, रेज़ा मिर्बाघेरी (विदेशी), दीपांशु, आर्यन, साहिल देशवाल, मोहित, आशीष कुमार
ऑलराउंडर: नितिन रावल
हेड कोच: नरेंद्र रेड्डू

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)

रेडर्स: अयान, दीपक, साहिल पाटिल, सुधाकर एम., मिलन, अंकित, मंदीप, मनींदर सिंह
डिफेंडर्स: हामिद मिर्जाई नादर (विदेशी), नवदीप, तियागराजन युवराज, सौरभ, प्रियांशु, सोमबीर, बालासाहेब शाहाजी जाधव, अमीन घोरबानी (विदेशी), संकेत सावंत, दीपक राजेंद्र सिंह
ऑलराउंडर: अंकित
हेड कोच: अनुप कुमार

पुनेरी पलटन (Puneri Paltan)

रेडर्स: मोहित गोयत, आदित्य तुषार शिंदे, पंकज मोहिते, अभिषेक गूंगे, स्टुवार्ट सिंह, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श (विदेशी), मिलाद मोहाजेर (विदेशी), सचिन
डिफेंडर्स: गौरव खत्री, अभिनेश नडाराजन, दादासो पुजारी, संजय एनानिया, राकेश, वैभव एस. रबड़े, रोहन अशोक तुपारे, विशाल भारद्वाज, मोहम्मद आमान
ऑलराउंडर्स: असलम इनामदार, गुरदीप
हेड कोच: अजय ठाकुर

Puneri Paltan ने Season 10 के बाद खुद को फिर से मजबूत किया है और असलम इनामदार, मोहित गोयत और पंकज मोहिते की त्रिमूर्ति फिर एकसाथ उतरने को तैयार है. Tamil Thalaivas ने इस बार सबसे बड़ा दांव अर्जुन देशवाल और पवन कुमार सेहरावत पर लगाया है, जबकि अलीरेज़ा खलीली डिफेंस में मजबूती देंगे.

तमिल थलाइवाज़ (Tamil Thalaivas)

रेडर्स: नरेंद्र, धीरज बैलमारे, विशाल चाहल, योगेश यादव, अभिराज पवार, रोहित कुमार बेनीवाल, अर्जुन देशवाल
डिफेंडर्स: हिमांशु, सागर, आशीष, अनुज गवाड़े, नितीश कुमार, रोनक, तरुण, मोहित, अलीरेज़ा खलीली (विदेशी)
ऑलराउंडर्स: मोइन सफाघी (विदेशी), सुरेश जाधव, पवन कुमार सेहरावत
हेड कोच: संजीव बालयान

तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans)

रेडर्स: चेतन साहू, नितिन, रोहित, प्रफुल ज़वरे, जय भगवान, मनजीत, आशीष नरवाल
डिफेंडर्स: अजीत पवार, सागर, अंकित, अवि दुहान, बंटू, राहुल डागर, अमन, आमिरहुसैन एजलाली (विदेशी), शुभम शिंदे
ऑलराउंडर्स: शंकर गडई, गणेश पार्की (विदेशी), विजय मलिक, भरत
हेड कोच: कृष्ण कुमार हूडा

Telugu Titans ने भी दमदार स्क्वाड तैयार किया है जिसमें शुभम शिंदे और ऑलराउंडर भरत हुड्डा अहम भूमिका निभाएंगे। U Mumba ने अपनी प्लेऑफ की लय को बरकरार रखते हुए संतुलित स्क्वाड बनाया है, जिसमें अजीत चौहान और डिफेंडर सुनील कुमार अहम होंगे। वहीं UP Yoddhas ने नीलामी में सबसे बड़ी चर्चा बटोरी जब उन्होंने गुमान सिंह को ₹1.073 करोड़ में खरीदा. इसके साथ ही उन्होंने डोंग ग्योन ली और मो.रेज़ा कबूदरहांगी जैसे विदेशी खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है.

यू मुम्बा (U Mumba)

रेडर्स: अजीत चौहान, सतीश कन्नन, मुकेशकन्नन एस., अभिमन्यु रघुवंशी, संदीप कुमार
डिफेंडर्स: सुनील कुमार, दीपक कुंडू, लोकेश घोसलिया, सनी, मुकीलन शानमुगम, रवि, ऋिंकू, पर्वेश भैंसवाल
ऑलराउंडर्स: रोहित, आमिर मोहम्मद ज़फरदानेश (विदेशी), अमरजीत, मोहम्मद घोरबानी (विदेशी), आनिल मोहन
हेड कोच: अनिल चपराना

यूपी योद्धा (UP Yoddhas)

रेडर्स: भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, केशव कुमार, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, जतिन, प्रणय राणे, डोंग गोन ली (विदेशी), गुमन सिंह
डिफेंडर्स: आशु सिंह, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन, साहुल कुमार, सुमित, हितेश, रोनक, महेन्दर सिंह, मोहम्मदरेजा कबूदरहांगी (विदेशी)
हेड कोच: जसवीर सिंह

प्रो कबड्डी लीग स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट डिटेल्स:

प्रो कबड्डी लीग(Pro Kabaddi League) सीजन 12 के सभी मुकाबले भारत में  स्टार स्पोर्ट्स(Star Sports) नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे. इसके अलावा जिओहॉटस्टार (JioHotstar) पर डिजिटल स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी, जहां दर्शक लाइव मैच, हाइलाइट्स और एक्सक्लूसिव कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं.

PKL 2025 में सभी टीमें नए जोश और रणनीतियों के साथ उतर रही हैं. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण ने इस सीज़न को पहले से भी ज़्यादा रोमांचक बना दिया है. अब सभी की निगाहें आधिकारिक तारीखों के एलान और सीज़न के पहले मुकाबले पर टिकी हैं. क्या defending champion हरियाणा स्टीलर्स खिताब बचा पाएगी या कोई नई टीम इतिहास रचेगी, इसका जवाब जल्द ही मिलने वाला है.