PKL Points Table 2023-24: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सीजन 10, 2 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 21 फरवरी 2024 को समाप्त होगा. बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन सहित कुल 12 टीमें , तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा, बंगाल वारियर्स मौजूदा पीकेएल 2023 में भिड़ रहे हैं. इस बीच पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यह भी पढ़ें: ILT20 2024: गल्फ जाइंट्स ने शारजाह वॉरियर्स पर दर्ज की 79 रनों बड़ी जीत, ज़ुहैब ज़ुबैर ने झटके 4 विकेट
बता दें की बीती रात रविवार को दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में एक करीबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा पर 42-37 से महत्वपूर्ण जीत हासिल की. बेंगलुरु बुल्स के लिए, सुशील ने सुपर 10 और अक्षित ने आठ अंक हासिल किए, जबकि रण सिंह ने हाई 5 पूरा किया। यू मुंबा की तरफ से रेडर जय भगवान के 10 अंकों के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी. पहला हाफ शुरुवाती बढ़त बनाने के बाद यू मुंबा को मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ बेंगलुरु बुल्स सातवें पायदान पर आ गए हैं.
देखें ट्वीट:
End to the weekend with some exciting Panga 🔥
Here's a glimpse of how the points table looks like in #PKLSeason10 right now! #ProKabaddiLeague #ProKabaddi #PKL #HarSaansMeinKabaddi #BLRvMUM #GGvCHE pic.twitter.com/5czWjtCrRL
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 4, 2024
वहीं अगर हम पॉइंट्स टेबल की बात करे तो फ़िलहाल जयपुर पिंक पैंथर्स इस सीज़न के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. जबकि लीग चरण के तीन चरण अभी खेले जाने बाकी हैं. अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 12 जीत 2 हार, 3 ड्रा और 71 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर 16 मैचों में 12 जीत, 2 हार, 2 ड्रा और 68 अंकों के साथ पुनेरी पल्टन है.
वहीं दबंग दिल्ली के.सी 18 मैचों में 11 जीत, 5 हार और 2 ड्रा के बाद 65 अंकों के साथ स्टैंडिंग टेबल में तीसरे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स 55 अंकों के साथ पीकेएल स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर है. प्रो कबड्डी के मौजूदा सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इसलिए आखिरी स्थान पर है. बता दें की शीर्ष की टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए होगी क्वालीफाई.