नई दिल्ली. 'गूंगा पहलवान' के नाम से मशहूर मूक और बधिर रेसलर वीरेंद्र सिंह (Virender Singh) इसी महीने शादी करने जा रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम के निकट झाड़सा गांव में जन्मे वीरेंदर सिंह महाराष्ट्र के नागपुर में शादी करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपनी शादी का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भेजा है. हालांकि पीएम मोदी रेसलर वीरेंदर सिंह की शादी में शिरकत करेंगे या नहीं इसे लेकर कोई औपचारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है. 33 वर्षीय वीरेंद्र सिंह ने डीफ्लेम्पिक्स (Deaflympics) में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. इसके साथ ही सिंह को खेल में दिए गए उनके योगदान के चलते वर्ष 2016 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपना इन्विटेशन कार्ड पीएम मोदी को भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपनी शादी का निमंत्रण भेज रहा हूँ. नागपुर क़ी अंजलि जिसके माता-पिता नही है.. और गूँगी-बहरी है उससे 30 जनवरी को मंदिर में शादी करूँगा. आशा करता हूँ प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मुझे ज़रूर मिलेगा ! जयहिंद. यह भी पढ़े-देश के छोटे उद्यमियों को पीएम मोदी ने दी दिवाली की सौगात, कहा- 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ तक का लोन
वीरेंदर सिंह का ट्वीट-
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अपनी शादी का निमंत्रण भेज रहा हूँ 🙏🏼
नागपुर क़ी अंजलि जिसके माता-पिता नही है.. और गूँगी-बहरी है उससे 30 जनवरी को मंदिर में शादी करूँगा।
आशा करता हूँ प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद मुझे ज़रूर मिलेगा ! #जयहिंद🇮🇳 pic.twitter.com/NCVqfLcpL1
— Virender Singh. (@GoongaPahalwan) January 27, 2020
बता दें कि वीरेंद्र सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई है, जिसका नाम गूंगा पहलवान है. सिंह ने समर डीफ्लेम्पिक्स के 2005, 2013 और 2017 संस्करण में स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि उन्होंने 2009 के टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था.