क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड), 10 मार्च : न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने श्रीलंका को 355 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद यहां हेगले ओवल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन टॉम लाथम के अर्धशतक से मेहमान टीम ने 162/5 रन का स्कोर बनाया है. मेहमान टीम से अभी भी 193 रन से पीछे है. साउदी ने 26.4 ओवरों में 5/64 पंजा हासिल किया. श्रीलंका 305/6 से आगे खेलते हुए 92.4 ओवरों में 355 पर सिमट गया.
श्रीलंका को कुसल मेंडिस ने 87 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 50 जबकि एंजेलो मैथ्यूज (47) और धनंजय डी सिल्वा (46) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. जबकि साउदी के अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 4/80 विकेट झटके. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में टॉम लाथम (67) और डेवोन कॉनवे (30) के रूप में शुरूआती विकेट के लिए 67 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की. हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को नौ रन पर तीन विकेट गंवा दिए और दिन का खेल खत्म होने तक 162/5 रन बनाए. यह भी पढ़ें : Ravi Ashwin Six Wicket Haul: आर. अश्विन ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में झटके 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 480 बनाकर ऑल आउट
न्यूजीलैंड पहली पारी में 193 रन से पीछे है और मैच में वापसी करने के लिए शनिवार को उन्हें काफी मशक्कत करने की जरूरत है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर, डेरिल मिचेल 40 और माइकल ब्रेसवेल 9 रन बनाकर नाबाद हैं. फॉर्म में चल रहे टॉम ब्लंडेल खेल खत्म होने से पहले सात रन पर आउट हो गए थे.