IPL 2021 से पहले MS Dhoni ने कराया मुंडन? महेंद्र सिंह धोनी बोले- जल्द पता चलेगा ये क्या है
MS Dhoni (Photo credit:mTwitter)

चेन्नई: क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फोटो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है.इस फोटो में धोनी ने अपना सर मुंडवाया हुआ है. फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे है कि धोनी ने ऐसा लुक क्यों किया? क्या इसके पीछे कुछ खास मकसद है ? वायरल हो रही फोटो किसी विज्ञापन की शूटिंग की लग रही है. धोनी सिर मुंडवाए हुए हैं और वह बौद्ध भिक्षु जैसे कपड़े पहने हुए किसी जंगल में दिख रहे हैं.

आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर हैंडल से इससे जुड़ा 9 सेकेंड का प्रोमो भी शेयर किया है. इस प्रोमो में धोनी कह रहे हैं, 'क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्रा, जल्द ही पता चलेगा.' क्रिकेट के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने गो-पालन में लहराया परचम, पूर्वी भारत के पशुपालक का मिला ये खास सम्मान.

बता दें कि 9 अप्रैल से आईपीएल शुरू होने वाला है और सीएसके की टीम चेन्नई में अभ्यास सत्र में लग गई है. आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजेज बंगलौर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

धोनी एक बार फिर आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. सीएसके अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. सीएसके टीम  अच्छी खबर यह है कि स्टार बल्लेबाज सुरेश रैनाइस सीजन में हिस्सा लेंगे. पिछले सीजन में कुछ कारणों से सुरेश रैना आईपीएल शुरू होने से पहले ही भारत वापस आ गए थे. जिससे सीएसके की बल्लेबाजी कमजोर हो गई थी.सुरेश रैना के आने से सीएसके और भी मजबुत हो गई है.

बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताफ अपने नाम किया है. पिछले सीजन को छोड़ कर सीएसके ने हर साल प्लेऑफ में जगह बनाई है. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके अब तक कुल 8 बार आईपीएल फाइनल खेला है. टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.