IND vs BAN 1st ODI 2022: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रोहित किसके साथ करेंगे पारी की शुरुआत, शिखर धवन, KL राहुल या ईशान किशन को मिलेगा मौका
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रविवार को पहला मैच खेलेगी. कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस दौरे पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हो रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की तैयारी इसी दौरे से शुरू होनी है. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ इस दौरे से कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक निश्चित ओपनिंग पार्टनर तलाशना चाहते हैं. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन, इशान किशन और केएल राहुल मौजूद हैं. ये तीनो बल्लेबाज पहले ही रोहित के साथ मिलकर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. आइए जानें कि रोहित के साथ मैदान पर उतरने के लिए किसका सबसे मजबूत पक्ष है. यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, बांग्लादेश को हराने के लिए भारत को दिखाना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ खेल

धवन के पास रोहित के साथ ओपनिंग का काफी अनुभव है

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहली बार 2013 में एक साथ ओपनिंग करना शुरू की थी इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बन गए. ओपनिंग करते हुए धवन ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीताया था. दोनों ने अकेले ही भारत का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते और सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जैसी उनकी जोड़ी का यद् दिलाया.

केएल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं

30 वर्षीय केएल राहुल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है. अनुभव के साथ-साथ उनमें युवा जोश भी है. वह पारी की शुरुआत में विकेट पर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. हाल के दिनों में जब शिखर धवन को टीम इंडिया की टेस्ट और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था तब उसके बाद केएल राहुल ने ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. केएल राहुल ने भारत के लिए 45 वनडे मैचों में 5 शतकों की मदद से 1665 रन बनाए हैं.

ईशान किशन एक युवा जोश के साथ एक अच्छा विकल्प

इशान एक ऐसे युवा बल्लेबाज है जो हमेशा सीनियर खिलाड़ियों ने अनुपस्तिथि में भारतीय पारी की शुरुआत करते है उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भी कई बार खेल चुके है लेकिन अनुभव की कमी उनके राह में बाधा बन सकती है. लेकिन पिछले काफ़ी समय से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है रोहित शर्मा के लिए  उनको दरकिनार करना उतना आसान नहीं होगा.

इस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है रोहित 

अगर कप्तान रोहित शर्मा अनुभव बरकरार रखना चाहते हैं तो वह शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. वहीं, एक युवा, ऊर्जावान और तेजतर्रार बल्लेबाज के लिए वह केएल राहुल को अपने सलामी जोड़ीदार के रूप में चुन सकते हैं, लेकिन धवन का बल्ला आईसीसी टूर्नामेंटों में बहुत बोलता है. यह वह पहले भी दिखा चुके हैं. ऐसे में वह वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. और KL राहुल को पाचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते देख सकते है. वही ईशान किशन को खेलने के लिए अभी इन्तेजार करना होगा.