नई दिल्ली. भारत के शीर्ष फर्राटा धावकों हिमा दास (Hima Das) और मोहम्मद अनस ने चेक गणराज्य में एथलेटिकी मिटिनेक रीटर स्पर्धा में क्रमश: पुरुष और महिला 300 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते. दो जुलाई से यूरोपीय स्पर्धाओं में यह हिमा का छठा स्वर्ण पदक है. इस स्पर्धा में हालांकि अधिकांश बड़े नामों ने हिस्सा नहीं लिया. हिमा ने शनिवार को स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्वीट किया, ‘‘चेक गणराज्य में आज एथलेटिकी मिटिनेक रीटर 2019 में 300 मीटर स्पर्धा में शीर्ष पर रही.’’
दूसरी तरफ अनस ने पुरुष 300 मीटर दौड़ 32 . 41 सेकेंड के समय के साथ जीती. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चेक गणराज्य में एथलेटिकी मिटिनेक रीटर 2019 में पुरुष 300 मीटर का स्वर्ण पदक 32 .41 सेकेंड के समय के साथ जीतने की खुशी है.’’ यह भी पढ़े-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्डन गर्ल हिमा दास को दी बधाई
Finished on the top in 300 m in the Athleticky Mitink Reiter 2019 today in Czech Republic pic.twitter.com/yY0yO5xTfb
— Hima MON JAI (@HimaDas8) August 17, 2019
राष्ट्रीय रिकार्ड धारक अनस सितंबर-अक्टूबर में दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं जबकि हिमा ने अब तक ऐसा नहीं किया है.