अपनी समलैंगिकता का खुलासा करने के बाद दुती चंद ने सोसाइटी और पत्रकारों पर साधा निशाना
भारतीय महिला धावक दुती चंद, (फोटो क्रेडिट्स : Twitter)

भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद (Dutee Chand) ने कुछ दिनों पहले ये खुलासा किया है कि वह उड़ीसा के चाका गोपालपुर के अपने होमटाउन की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चंद ने अपने पार्टनर की पहचान बताने से इनकार कर दिया. यह पहली बार है जब किसी भारतीय स्पोर्ट्स स्टार ने सार्वजनिक रूप से समान सेक्स से रिलेशनशिप की बात स्वीकार की है. चंद ने 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया और 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते. फिलहाल वो अभी विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग ले रही है. उनका ध्यान 2020 के टोक्यो ओलंपिक पदक पर मजबूती से टिका है.

उन्होंने ट्विट के जरिए बताया था कि उन्हें उनका सोलमेट मिल चुका है. उन्होंने कहा कि, 'मेरा मानना ​​है कि हर किसी को यह स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वो जो भी तय करें, उसी के साथ रहें. मैंने हमेशा उन लोगों के अधिकारों का समर्थन किया है जो सेम सेक्स संबंध में रहना चाहते हैं. यह एक व्यक्ति की पसंद है.' इस बारे में दुती चंद ने एक और ट्विट किया कि 'भारत में सेम सेक्स रिलेशनशिप को मान्यता मिल गई है, लेकिन हमारा समाज अब भी बायस्ड है,' सभी पत्रकार हमारे में स्कैंडल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उनसे ये स्कैंडल कहीं और ढूंढने के लिए कहें'.

यह भी पढ़ें: भारत की स्प्रिंट क्वीन दुती चंद ने कहा- मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं, ऐसा स्वीकारने वाली भारत की पहली एथलीट

यह भी पढ़ें: एशियाई खेल: दूसरे सिल्वर मेडल के बाद दुती चंद को मिलेगा दोगुना ईनाम, 3 करोड़ के अलावा ओलंपिक तक सरकार उठाएगी खर्च

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के सेम रिलेशनशिप की धारा 377 को रद्द करने के बाद उन्हें इस बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत मिली. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी पुराने कानून को तोड़ दिया है. मेरा मानना ​​है कि किसी को भी एथलीट के रूप में मुझे जज करने का अधिकार नहीं है. क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे इस निर्णय के साथ न्याय हो, यह एक व्यक्तिगत निर्णय है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतने का प्रयास जारी रखूंगी'.