भारत की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद (Dutee Chand) ने कुछ दिनों पहले ये खुलासा किया है कि वह उड़ीसा के चाका गोपालपुर के अपने होमटाउन की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चंद ने अपने पार्टनर की पहचान बताने से इनकार कर दिया. यह पहली बार है जब किसी भारतीय स्पोर्ट्स स्टार ने सार्वजनिक रूप से समान सेक्स से रिलेशनशिप की बात स्वीकार की है. चंद ने 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया और 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते. फिलहाल वो अभी विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग ले रही है. उनका ध्यान 2020 के टोक्यो ओलंपिक पदक पर मजबूती से टिका है.
उन्होंने ट्विट के जरिए बताया था कि उन्हें उनका सोलमेट मिल चुका है. उन्होंने कहा कि, 'मेरा मानना है कि हर किसी को यह स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वो जो भी तय करें, उसी के साथ रहें. मैंने हमेशा उन लोगों के अधिकारों का समर्थन किया है जो सेम सेक्स संबंध में रहना चाहते हैं. यह एक व्यक्ति की पसंद है.' इस बारे में दुती चंद ने एक और ट्विट किया कि 'भारत में सेम सेक्स रिलेशनशिप को मान्यता मिल गई है, लेकिन हमारा समाज अब भी बायस्ड है,' सभी पत्रकार हमारे में स्कैंडल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उनसे ये स्कैंडल कहीं और ढूंढने के लिए कहें'.
Same sex relationship has been legalised.
But our society is still biased.
The journalist are searching for scandal in us. Request them to search for scandal somewhere else.
— Dutee Chand (@Dutee_Chand) May 26, 2019
यह भी पढ़ें: भारत की स्प्रिंट क्वीन दुती चंद ने कहा- मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं, ऐसा स्वीकारने वाली भारत की पहली एथलीट
Sprinter Dutee Chand becomes the first sportsperson in India to reveal being in a same-sex relationship pic.twitter.com/XEnGyDV8o3
— ESPN India (@ESPNIndia) May 19, 2019
Odia athlete and India’s fastest sprinter Dutee Chand admits being in a same-sex relationship; "I am above 18 & have not committed any crime. As of now there is no plan for marriage but will do it as per Odia tradition," says Dutee in a telephonic interview to OTV (File Pic) pic.twitter.com/2uwysfLpuk
— OTV (@otvnews) May 19, 2019
Dutee Chand, is the first Indian sports star to acknowledge being in a same-sex relationship. She said she had gathered the courage to speak out after the Supreme Court’s historic decision to decriminalise Section 377 of the Indian Penal Code last year.https://t.co/5w6XFErmXC
— Monica Jasuja (@jasuja) May 19, 2019
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के सेम रिलेशनशिप की धारा 377 को रद्द करने के बाद उन्हें इस बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत मिली. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भी पुराने कानून को तोड़ दिया है. मेरा मानना है कि किसी को भी एथलीट के रूप में मुझे जज करने का अधिकार नहीं है. क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे इस निर्णय के साथ न्याय हो, यह एक व्यक्तिगत निर्णय है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जीतने का प्रयास जारी रखूंगी'.