भारत की स्प्रिंट क्वीन दुती चंद ने कहा- मैं समलैंगिक रिश्ते में हूं, ऐसा स्वीकारने वाली भारत की पहली एथलीट
दुती चंद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 2018 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता भारतीय स्टार एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) ने अपने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा करके सबको हैरान कर दिया है. द संडे एक्सप्रेस से बातचीत में कि दुति ने बताया कि अपने गृहनगर चाका गोपालपुर (ओडिशा) में एक लड़की के साथ रिश्ते में हैं. लेकिन दुति चंद ने ने अपनी महिला साथी की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पार्टनर फिजूल में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने.

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी मेरे निजी जीवन को लेकर विचार बनाने का कोई हक नहीं है. यह मेरी निजी पसंद है. दुती चंद भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने समलैंगिक रिश्तों (Same-sex relationship)  की बात को स्वीकार किया है. दुती ने कहा कि, उन्होंने हमेशा से समलैंगिक रिश्तों में रहने वाले लोगों के अधिकारों की पैरवी की है. दुति चंद ने कहा फिलहाल मेरा ध्यान फिलहाल वर्ल्ड चैम्पियशिप और ओलिंपिक खेलों पर है. आने वाले समय में मैं अपना घर उन्ही के साथ बसाना चाहती हूं.

यह भी पढ़ें:- श्रीलंका में सांप्रदायिक दंगों पर बोले कुमार संगकारा- विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे में न पड़ें

बता दें कि दुती ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 200 मीटर रेस स्पर्धा में रजत पदक जीता था. दुती ने 23.20 सेकेंड का समय लेकर महिलाओं की 200 मीटर रेस स्पर्धा में रजत पदक जीता था. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक बहरीन की एडिडियोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड का समय लेकर जीता था.