Mumbai Shocker: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वाकोला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें समलैंगिक संबंधों की अश्लील वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी देकर दो लोगों ने कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये की उगाही की. लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले में शिकायत मिलने पर वाकोला पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर 22 वर्षीय युवती सहित दोनों को गिरफ्तार किया है.
दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
पुलिस के अनुसार, एक मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट को अश्लील शारीरिक संबंधों की वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. उसे लगातार ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की उगाही करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर पीड़ित को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है. यह भी पढ़े: Murder Over Same-Sex Relations in Sangli: महाराष्ट्र में दो किशोरों ने समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर युवक की झील में डुबोकर की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल शेरू पारवानी (26 वर्ष) और सबा इकबाल अहमद कुरेशी (22 वर्ष) हैं। उनके खिलाफ वाकोला पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 108, 308(2), 308(3), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.
पिछले साल इंस्टाग्राम पर हुई थी मृतक की दोस्ती
जानकारी के अनुसार, चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम राज मोरे (32 वर्ष) था. वह अपनी मां के साथ सांताक्रूज में रहता था और शिवाजी पार्क में एक कंपनी में काम करता था. पिछले साल सितंबर 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी राहुल पारवानी से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ने पर वे अक्सर मिलने लगे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने.
ब्लैकमेल करने के लिए राहुल की सहयोगी सबा ने बनाय वीडियो
पुलिस के अनुसार राज मोरे को ब्लैकमेल करने के लिए राहुल की सहयोगी सबा कुरेशी ने इन संबंधों की अश्लील वीडियो क्लिप बना ली. इस वीडियो के आधार पर राहुल और सबा ने राज मोरे को ब्लैकमेल करना शुरू किया और उनसे उगाही की.
उत्पीड़न से तंग राज ने की आत्महत्या
दोनों के लगातार उगाही और उत्पीड़न से तंग आकर राज मोरे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जांच में राहुल और सबा कुरेशी के नाम सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।













QuickLY