श्रीलंका में सांप्रदायिक दंगों पर बोले कुमार संगकारा- विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे में न पड़ें
कुमार संगकारा (Photo Credits: @bintroo)

कोलंबो. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने देश में सांप्रदायिक दंगे भड़कने के बाद मंगलवार को अपने देशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष नियुक्त किये गये संगकारा ने श्रीलंका में सांप्रदायिक दंगे भड़कने पर दुख व्यक्त किया है।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘‘रूको, सांस लो, सोचो और अपनी आंखे खोलो। अगर हम हिंसा, जातिवाद, ठगी और नफरत में लिप्त हो जाते हैं तो हम अपना देश खो देते हैं।

श्रीलंकाई की तरह एकजुट हो, शांति बनाये रखें और एक दूसरे को सुरक्षित रखे। शर्मनाक, विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे में मत पड़ो। हम एक राष्ट्र के रूप में साथ में आगे बढ़े हैं। ’’