Zimbabwe Women National Cricket Team vs Namibia Women National Cricket Team: जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामीबिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच महिला त्रि-श्रृंखला ( Womens Tri-Series) का छठा मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस महिला त्रि-श्रृंखला में जिम्बाब्वे की टीम दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं. जबकि नामीबिया की टीम भी दो अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर हैं. नामीबिया का नेट रत रेट कम हैं. UAE Women vs Zimbabwe Women 5th T20I 2024 Toss Updates: पांचवे टी20 में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने जीता टॉस, जिंबाब्वे पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले में नामीबिया की सुने विटमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की महिला टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और 25 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद प्रिय बिज़ा और मॉडेस्टर मुपाचिक्वा ने मिलकर पारी को संभाला. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 133 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से मॉडेस्टर मुपाचिक्वा ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. मॉडेस्टर मुपाचिक्वा के अलावा चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने भी 31 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
ZIM🏏133/7 after 20 overs
Capricorn Eagles 🎯 134 from 120 balls
Watch the game live👇
🌏 ICC TV & Fancode#CapricornEagles #EaglesPride #CricketNamibia pic.twitter.com/OJIs8ZrV61
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) September 11, 2024
नामीबिया की ओर से विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. विल्का मवातिले और अर्रास्टा डायरगार्ड के अलावा मेकेले मवातिले को एक विकेट मिला. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 134 रन बनाने हैं. नामीबिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं.