Namibia National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, Only T20I Match Scorecard Update: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज यानी 11 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. इस एकमात्र टी20 मुकाबले में नामीबिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही नामीबिया की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. इस मुकाबले में नामीबिया की अगुवाई गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: India vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Preview: दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें तीसरे दिन की पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड (Namibia National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard)
Namibia beat the Proteas by four wickets in a one-off T20I in Windhoek. #NAMvSA pic.twitter.com/Tjc8q1sKiw
— SA Cricket magazine (@SACricketmag) October 11, 2025
इस रोमांचक मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान डोनोवन फरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज चार रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और रीज़ा हेंड्रिक्स ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 25 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए की दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 134 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेसन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 31 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जेसन स्मिथ ने 30 गेंदों पर दो चौके लगाए. जेसन स्मिथ के अलावा रुबिन हरमन ने 23 रन बनाए.
दूसरी तरफ, नामीबिया की टीम को कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. रुबेन ट्रम्पेलमैन के अलावा मैक्स हेन्गो ने दो विकेट चटकाए. नामीबिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 135 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 28 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.नामीबिया की तरफ से ज़ेन ग्रीन ने सबसे ज्यादा नाबाद 30 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान ज़ेन ग्रीन ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के लगाए. ज़ेन ग्रीन के अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 21 रन बटोरे.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को नंद्रे बर्गर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से नंद्रे बर्गर और एंडिले सिमलेन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. नंद्रे बर्गर और एंडिले सिमलेन के अलावा जेराल्ड कोएत्ज़ी और ब्योर्न फोर्टुइन ने एक-एक विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 134/8, 20 ओवर (क्विंटन डी कॉक 1 रन, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 22 रन, रीज़ा हेंड्रिक्स 7 रन, रुबिन हरमन 23 रन, जेसन स्मिथ 31 रन, डोनोवन फरेरा 4 रन, एंडिले सिमलेन रन, ब्योर्न फोर्टुइन नाबाद 19 रन, गेराल्ड कोएट्ज़ी 12 रन.)
नामीबिया की गेंदबाजी: (गेरहार्ड इरास्मस 1 विकेट, रुबेन ट्रम्पेलमैन 3 विकेट, मैक्स हेन्गो 2 विकेट, बेन शिकोंगो 1 विकेट और जेजे स्मिट 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
नामीबिया की बल्लेबाजी: 138/6, 20 ओवर (जान फ्राइलिनक 7 रन, लौरेन स्टीनकैंप 13 रन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन 7 रन, गेरहार्ड इरास्मस 21 रन, जे जे स्मिट 13 रन, रूबेन ट्रम्पेलमैन नाबाद 11 रन और ज़ेन ग्रीन नाबाद 30 रन.)
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (नंद्रे बर्गर 2 विकेट, जेराल्ड कोएत्ज़ी 1 विकेट, एंडिले सिमलेन 2 विकेट और ब्योर्न फोर्टुइन 1 विकेट).
नोट: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.












QuickLY