
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team Only Test 2025 Day 5 Preview: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल आज यानी 10 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने 68 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं. मेजबान टीम को जीत के लिए अभी भी 109 रन की जरुरत है. जिम्बाब्वे की ओर से वेस्ले मधेवरे 61 रन बनाकर नाबाद हैं. हालांकि आज इनके ऊपर अपनी टीम जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. जो की इतना आसान नहीं होगा.
इसके अलावा ताकुदज़्वानाशे काइटानो 14,ब्रायन बेनेट 45 रन,जॉनाथन कैम्पबेल 33 रन, बेन कर्रन 4 रन और निक वेल्च 5 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर, आयरलैंड की ओर से मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने शानदार गेंदबाजी की. मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने 19 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि बैरी मैकार्थी को 2 विकेट मिला और मार्क अडायर को 1 विकेट मिला.
पिच रिपोर्ट
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच के आखिरी दिन बारिश के कारण बाधित हो सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में स्पिनर को मदद मिल सकती है. इसके अलावा बल्लेबाजी करना भी आसन होगा. जबकि अंतिम दिन बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है. पहले सेशन तेज गेंदबाज को विकेट मिल सकता है. क्योंकि जिम्बाब्वेके पास सब निचले क्रम के बल्लेबाज है.
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): वेस्ली माधेवेरे,न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): जिम्बाब्वे के वेस्ली माधेवेरे और मैथ्यू हम्फ्रीज़ के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल कब खेला जाएगा?
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला के पांचवें दिन का खेल आज यानी 10 फरवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला के पांचवें दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से एकमात्र टेस्ट के पांचवें दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे: बेन कुरेन, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, निक वेल्च, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, न्याशा मायावो (विकेटकीपर), न्यूमैन न्यामहूरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वंडू
आयरलैंड: पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग