चंडीगढ़, 26 जून: भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अपने नए हेयर स्टाइल की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'लंबे बाल या घुमावदार बाल? मुझे तो घुमावदार बालों वाला लुक ज्यादा पसंद है और आपको कौन सा लुक पसंद आता है?' वीडियो में देखा जा सकता है युवराज काले मास्क में हेयर कटिंग करा रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नीं हेजल कीच (Hazel Keech) भी वहां मौजूद रहती हैं.
युवराज सिंह के चाहने वाले भी उनके इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उनके कुछ चाहने वालों को उनके काफी पुराने हेयर स्टाइल अब भी पसंद हैं. एक इंटरनेट यूजर्स ने युवराज के इस वीडियो पर अपना विचार व्यक्त करते हुए लिखा हैं, 'पाजी पुरानी हेयर स्टाइल रखो ना जब आप 150 हिट किए थे इंग्लैंड के खिलाफ. ये बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही.' वहीं कुछ यूजर्स ने नकारात्मक कमेंट भी किए हैं.
View this post on Instagram
बात करें युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 40 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 33.9 की एवरेज से 1900 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 278 पारियों में 8701 रन और 58 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 51 पारियों में 1177 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी से भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नौ, वनडे में 111 और T20I क्रिकेट 28 विकेट चटकाए हैं.