WPL 2024 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, चैंपियन पर होगी करोड़ों की बारिश
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter)

DC vs RCB WPL 2024 Final: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) का दूसरा सीजन अपने चरम पर पहुंच गया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी पहली बार इस लीग का खिताबी मैच खेलती नजर आएगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में रनरउप रह चुकी है. DC-W vs RCB-W, Final 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें पहले खिताब पर, दिल्ली कैपिटल्स भी इतिहास रचने उतरेगी; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है. महिला प्रीमियर लीग में विजेता टीमों पर खूब पैसों की बरसात होगी.

करोड़ों में दी जाएगी प्राइज मनी

महिला प्रीमियर लीग का पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस बनी थी. विजेता बनने पर मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी. दूसरी तरफ पिछले सीजन में रनरउप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले थे. उसी तरह इस सीजन में भी विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और उपविजेता टीम को भी 3 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.

इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में जगह बनाई है. वहीं आरसीबी की टीम ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की.

डब्लूपीएल का खिताब जीतने से एक कदम दूर

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अब महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं. दोनों ही टीमों की निगाहें अपने पहले खिताब पर रहने वाली है. बता दें कि अबतक इन दोनों फ्रेंचाइजियों की मेंस टीम ने भी अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीती है. ऐसे में सभी फैंस की नजर इस फाइनल पर रहने वाली है.

आरसीबी को जीत दिला सकती हैं ये तीन धुरंधर

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एलिस पेरी, स्मृति मंधाना और आशा सोभना जैसी धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. इन तीनों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. फिलहाल एलिस पेरी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. एलिस पेरी ने इस सीजन में 8 मुकाबलों में 312 रन बनाए हैं. वहीं आशा सोभना ने 9 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें पायदान पर हैं. इस सीजन में स्मृति मंधाना ने 9 मैचों में 269 रन बनाए हैं. ये तीनों खिलाड़ी आरसीबी के लिए फाइनल में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.