नई दिल्ली, 19 नवंबर: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में कुछ संशोधन किया है. आईसीसी (ICC) ने यह निर्णय पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से लिया है. आईसीसी द्वारा जारी नए नियम के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को अंकों के प्रतिशत के आधार पर लिया जाएगा. आईसीसी के इस नए नियम से भारत को काफी नुकसान हुआ है. जी हां टीम इंडिया अबतक जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप काबिज थी. वह लुढ़कर अब दुसरे स्थान पर आ गई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब टॉप पर पहुंच गई है.
आईसीसी ने सभी टीमों की मिली जीत पर अंकों का प्रतिशत निकाला है. वहीं जो सीरीज नहीं हुआ उन्हें ड्रॉ माना जाएगा. आईसीसी द्वारा जारी किए गए नए अंकतालिका के अनुसार ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय में 82.2 पॉइंट के प्रतिशत साथ टॉप पर स्थित है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक अपने तीन सीरीज में सात मैच जीते हैं, जबकि दो हारे हैं. इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है.
International Cricket Council (ICC) announces changes to points system for World Test Championship.
According to the new system, Australia jump past India to claim top position pic.twitter.com/1qZ6l3u84Z
— ANI (@ANI) November 19, 2020
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | आईसीसी अध्यक्ष चुनाव के लिए तीन दौर का मतदान हो सकता है: रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के बाद दुसरे स्थान पर भारत है. भारत ने अपने चार सीरीज में सात मैच जीते हैं, जबकि दो मैच हारे हैं. टीम के अंको का प्रतिशत 75 है. टीम इंडिया मौजूदा समय में दुसरे स्थान पर स्थित है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड (60.8), चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड (50), पांचवें नंबर पर पाकिस्तान (39.5), छठवें नंबर पर श्रीलंका (33.3), सातवें नंबर पर वेस्टइंडीज (16.7), आठवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (10) और नौवें नंबर पर बांग्लादेश (0) है.