मुंबई: 27 जून को आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस बार वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में ओयो ने एक बड़ा एलान किया है. वर्ल्ड कप को देखते हुए ओयो ने 500 होटल बढ़ाने का निर्णय लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल्स के दाम बढ़ चुके हैं और आगे ज्यादा बढ़ने की भी संभावना दिखाई दे रहीं है. Sourav Ganguly Birthday Special: आज तक बरकरार हैं 25 साल का ये पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली के बारे में जानें खास बातें
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसी वजह से अहमदाबाद में तीन महीने पहले ही होटल्स के रेट कई गुना बढ़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ओयो ने भी वर्ल्ड कप को लेकर अहम कदम उठाया है. ओयो वर्ल्ड कप के लिए 500 होटल बढ़ाएगा. ये होटल उन्हीं शहरों में बढ़ाए जाएंगे, जहां मैच खेले जाने हैं.
खबर के मुताबिक ओयो ने बताया कि हम 500 होटल होस्ट सिटीज में बढ़ाएंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. हमारी कोशिश यह भी हैं कि जो दूसरे शहरों से मैच देखने पहुंचेंगे, उन्हें आरामदायक जगह मिल सके.''
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये दोनों ही टीमें केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के चलते अहमदाबाद में होटल के कमरों का रेंट कई गुना बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहमदाबाद में 5 स्टार होटल्स में एक रात रुकने के लिए फैंस से 40 हजार से एक लाख रुपए तक भाड़ा वसूला जा रहा है. वहीं इससे पहले अहमदाबाद में 50 हजार तक रेंट चला गया था.
इस बार वर्ल्ड कप के लिए भारत के 10 शहर चुने गए हैं. इनमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर और कोलकाता का नाम शामिल हैं. इन शहरों में होटल्स को बढ़ाया जाएगा. आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.