Sourav Ganguly Birthday Special: आज तक बरकरार हैं 25 साल का ये पुराना रिकॉर्ड, सौरव गांगुली के बारे में जानें खास बातें
सौरव गांगुली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली का जन्म आज ही के दिन 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में हुआ था. सौरव गांगुली ने अंडर-19 क्रिकेट (U-19) से लेकर सीनियर टीम तक अपना परचम लहाराया. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 2003 के वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल में पहुंची थी. गांगुली के भी करोड़ों फैंस उनके जन्मदिन का जश्न मनाते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों और रिकॉर्ड की बारिश करने वाले सौरव गांगुली के लिए इस बार का जन्मदिन बेहद खास है. 51 साल के हो चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कुल 17 साल और करीब 13 साल लगातार टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना योदगान दिया हैं. अपने लंबे और सफल करियर में सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेलीं और खूब रन बनाए. ‘Dadi Is One Man Who..’ सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को उनके 51वें जन्मदिन पर विशेष दीं शुभकामनाएं, देखें Tweet

बता दें कि सिर्फ रन ही नहीं, बल्कि कई मौकों पर गेंद से भी गांगुली ने अपना जलवा दिखाया हैं और टीम के लिए सफलताएं हासिल कीं. सौरव गांगुली का करियर कैसा रहा, ये लगभग सबको पता हैं, लेकिन उनके करियर के कुछ कम मशहूर रिकॉर्ड्स या उपलब्धियां हैं, जिनके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं है. इसमें 25 साल पुराने दो ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो आज तक बरकरार हैं.

सौरव गांगुली के करियर की खास बातें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्ट में सेंचुरी के साथ अपना करियर शुरू किया था, लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता कि गांगुली ने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जमाया था और ऐसा करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन (3) के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे. बाद में रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में जुड़ा.

अपने करियर में सौरव गांगुली ने कुल 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 42 की औसत से 7212 रन बनाए. सौरव गांगुली ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे, जिनका टेस्ट बल्लेबाजी औसत करियर खत्म होने तक कभी 40 से नीचे नहीं गया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट बेंगलुरू में 239 रन की पारी खेली थी, जो उनका इकलौता दोहरा शतक है. यह शतक भारत के लिए किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है.

अपने टेस्ट करियर में सौरव गांगुली ने कुल 16 शतक लगाए. इसमें दिलचस्प बात ये हैं कि टीम इंडिया को इनमें से किसी में भी हार नहीं मिली.

सौरव गांगुली अपने वनडे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज थे और एक समय वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे. यहां भी सौरव गांगुली के नाम खास उपलब्धियां हैं, जिसमें 1999 वर्ल्ड कप में बनाया 183 रन का स्कोर भी है, जो भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे बड़ी पारी है.

बता दें कि सौरव गांगुली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कप्तान हैं. सौरव गांगुली ने साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 3 शतक ठोके थे.

25 साल पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ दो ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे, जो आज तक नहीं टूटे. पहला, गांगुली वर्ल्ड क्रिकेट में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने लगातार 4 वनडे मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. साल  1997 में सौरव गांगुली ने टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ सहारा कप के दौरान ये अनोखा कारनामा किया था. दूसरा, सौरव गांगुली के नाम टीम इंडिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. सौरव गांगुली ने 1997 में टोरंटो में ही 10 ओवरों में महज 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.

लॉर्ड्स में शर्ट निकालकर मनाया जश्न

नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा था. इस मुकाबले को जैसे ही टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत लिया , वैसे ही सौरव गांगुली ने अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराते हुए जीत का जश्न मनाया. क्रिकेट इतिहास में सौरव गांगुली के इस सेलिब्रेशन स्टाइल को कोई नहीं भूल सकता है. इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कहना है कि वह ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भारतीय दौरे पर जिस तरह से जर्सी उतारकर जश्न मनाया था, वह बस उनका जवाब देना चाहते थे.

बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मैच खेलते हुए 18575 रन बनाए हैं. इसके अलावा गांगुली ने इतने ही मुकाबलों में 132 विकेट भी चटकाए हैं. गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 42.2 की औसत से 7212 और वनडे में 311 मैच खेलते हुए 300 पारियों में 41.0 की औसत से 11363 रन बनाए हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 32 और वनडे में 100 विकेट दर्ज है.