Virat Kohli Milestone: क्या फिर चमकेगा विराट कोहली का बल्ला? दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची ODI में तोड़ सकते है ये दमदार रिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (IND vs SA) तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 30 नवंबर (रविवार) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर मैदान में वापसी करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली मिश्रित शुरुआत के बाद, जिसमें शुरुआती दो मैचों में वे बिना खाता खोले आउट हुए थे, विराट अंत में 74* रनों की मैच जीताऊ पारी खेलकर लय में लौटते दिखे थे. अब फैंस को उम्मीद है कि वे इस सीरीज़ की धमाकेदार शुरुआत करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे से पहले रोहित शर्मा ने नेट में मचाया तूफ़ान, गगनचुंबी छक्कों की बारिश; देखें वायरल वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 31 मैचों की 29 पारियों में 1,504 रन बनाए हैं, औसत 65.39 का, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस मुकाबले में वे भारत–दक्षिण अफ्रीका ODI इतिहास में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनसे आगे जैक कैलिस (1,535 रन) और सचिन तेंदुलकर (2,001 रन) हैं.

रांची में विराट की धमाकेदार बैटिंग

रांची के JSCA स्टेडियम में विराट का बल्ला हमेशा आग उगलता रहा है. उन्होंने यहां 5 मैचों में 384 रन बनाए हैं, औसत 192.00 का, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. उनकी बेस्ट पारी 139* रन की है. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 314 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 95 गेंद पर 123 रन जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई थी.

28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से सिर्फ 337 रन दूर

यह सीरीज़ विराट के लिए एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका भी ला रही है. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने से सिर्फ 337 रन दूर हैं. यदि वे इस सीरीज़ में बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो वे कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएँगे. वर्तमान में विराट के नाम 553 मैचों की 620 पारियों में 27,673 रन हैं, 52.21 की औसत के साथ, जिसमें 82 शतक और 144 अर्धशतक शामिल हैं.

क्या रांची में फिर चमकेगा किंग कोहली का जादू?

इस साल विराट कोहली ने 10 वनडे मैचों में 349 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. शुरुआती मैच से पहले नेट्स में भी वे पूरी तैयारी में दिखे. रविवार का मुकाबला करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए उम्मीदों से भरपूर होगा.