Will Virat Kohli and Rohit Sharma Play 2027 World Cup? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे अगामी वनडे वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली और रोहित शर्मा (बाएं) और अजीत अगरकर (दाएं)(Photo credit: X @ICC and Instagram @imaagarkar)

Will Virat Kohli and Rohit Sharma Play 2027 World Cup? भारतीय क्रिकेट जगत में इस समय सिर्फ एक ही बड़ा सवाल घूम रहा है. क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? और इस सवाल का जवाब देने के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से बेहतर कौन हो सकता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद वे अब केवल एक प्रारूप वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं. यह दोनों सितारे 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई लॉक, इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बातचीत के दौरान जब अजीत अगरकर से पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, तो उन्होंने कहा, “फिलहाल वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं. वे लंबे समय से कमाल के खिलाड़ी रहे हैं और यह शायद ऐसा मंच नहीं है जहां बार-बार व्यक्तियों पर बात की जाए, क्योंकि हमारा फोकस टीम और उसके लक्ष्यों पर होना चाहिए. और दो साल में क्या स्थिति होगी, यह हम नहीं जानते हैं. तो फिर सिर्फ उन्हीं दो के बारे में क्यों?”

जब उनसे पूछा गया कि क्या अब से 2027 तक हर वनडे सीरीज़ में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन के आधार पर उनका मूल्यांकन होगा, तो अजीत अगरकर ने सटिक जवाब दिया.

उन्होंने कहा, “यह थोड़ी मूर्खता होगी, है ना? जब एक खिलाड़ी का औसत 50 से ऊपर हो और दूसरे का भी करीब हो. आप हर मैच में उन्हें कसौटी पर नहीं कस सकते, लेकिन 2027 अभी काफी दूर है. दोनों एक ही प्रारूप खेलते हैं. वे लगभग सात महीने बाद खेल रहे हैं. उन्होंने हाल में ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. जब वे खेलना शुरू करेंगे, तब आप आकलन करेंगे. वे किसी ट्रायल पर नहीं हैं. उन्होंने जितनी ट्रॉफियां जीतनी थीं, जितने रन बनाने थे, सब कुछ कर दिखाया है. तो ऐसा नहीं है कि अगर इस सीरीज़ में दोनों रन नहीं बनाते तो इसका मतलब वे 2027 वर्ल्ड कप में नहीं होंगे, या अगर वे तीन शतक लगा दें तो वे स्वतः चयनित हो जाएंगे.”