KKR vs RCB IPL 2025, Kolkata Weather & Pitch Report: नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल ओपनिंग मैच का खेल बिगाड़ेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम और ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स, कोलकाता(Credit: X/@Nabarun204)

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है, और इसके 18वें संस्करण का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. इस सीजन के पहले ही मैच में दोनों टीमों की कप्तानी नए खिलाड़ियों के हाथों में होगी. केकेआर की कमान IPL 2025 के सबसे उम्रदराज कप्तान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन की विजेता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. वहीं, आरसीबी की कप्तानी इस बार युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार करेंगे. यह भी पढ़ें: आईपीएल के आगामी सीजन में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस एक मैच और अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

पिछले सीजन में केकेआर ने पूरे IPL 2024 में अपना दबदबा बनाए रखा था. टीम ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में शानदार जीत के साथ अपना तीसरा खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ वे IPL के इतिहास में तीसरी सबसे सफल टीम बन गए.वहीं, आरसीबी ने भी सीजन के अंत में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लगातार जीत की लय बनाए रखते हुए टीम ने चौथे स्थान पर लीग स्टेज समाप्त किया, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में हार के कारण उनका खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया.

कोलकाता का लाइव मौसम अपडेट(Kolkata Weather Live)

KKR बनाम RCB IPL 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे (IST) 22 मार्च को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच में मौसम एक चुनौती बन सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 22 मार्च की आधी रात से हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हालांकि, मैच शुरू होने के समय आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है. लेकिन रात 11:00 बजे के बाद बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान आने की संभावना है. तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा.

ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर ज्यादा बदलाव नहीं करती, लेकिन यह एक ट्रिकी विकेट साबित हो सकती है. खासकर, इस मैदान पर ओस का असर महत्वपूर्ण होता है, जिससे गेंदबाजों को ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है. हाल ही में यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, लेकिन उछाल भी अच्छा मिलता है. ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी कठिन हो सकती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने और लक्ष्य का पीछा करने का फैसला लेना चाहिए.

img