Rohit Sharma New Record: आईपीएल के आगामी सीजन में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस एक मैच और अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
Rohit Sharma (Photo: X)

Mumbai Indians, TATA IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल के आगामी सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. IPL Records: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने बिखेरा जलवा, खेली हैं सबसे बड़ी पारियां; लिस्ट में इकलौता भारतीय बल्लेबाज शामिल

एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की नजरें इस लीग के कुछ बड़े बल्लेबाजों जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, केएल राहुल, जैसे खिलाड़ियों पर टिकी रहने वाली है. इन बल्लेबाजों की भी कोशिश होगी कि, वो सीजन अपने दमदार प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताब दिलाएं. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं.

मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से बस एक कदम दूर हैं. 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यह रिकॉर्ड न सिर्फ रोहित शर्मा के आईपीएल करियर में बल्कि पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में खास होगा. आइए जानें क्या है वो खास रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा बनाने जा रहे हैं.

रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है. दिनेश कार्तिक ने 257 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने भी 257 मैच खेले हैं, लेकिन सीएसके के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा 258 मैच के साथ दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ देंगे.

कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा अब तक 257 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुल 6628 रन बनाए हैं. इस बिच रोहित शर्मा के बल्ले से दो शतक और 43 अर्धशतक निकल चुके है. वहीं रोहित शर्मा इस दौरान 280 छक्के जड़ चुके हैं. आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. जबकि 357 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व घातक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले पायदान पर काबिज हैं. रोहित नें मुबई इंडियंस का कप्तान रहते हुए 5 बार टीम को टाइटल जिता चुके हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी – 264 मैच

रोहित शर्मा – 257 मैच

दिनेश कार्तिक – 257 मैच

विराट कोहली – 252 मैच

विराट कोहली का भी बड़ा है बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में विराट कोहली ने 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं. इसके अलावा, विराट कोहली एक ही टीम (आरसीबी) के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.