International Players In PSL 2025: कभी नहीं जाएंगे पाकिस्तान! PSL में विदेशी खिलाड़ियों ने झेली दहशत, भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर रो पड़े खिलाड़ी
पाकिस्तान सुपर लीग(Credit:X/@thePSLt20)

International Players In PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में हिस्सा ले रहे कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने उस समय बेहद खौफनाक अनुभव झेला, जब भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सीमापार हालात बिगड़ गए. बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद जो अनुभव साझा किए, उसने खेल से इतर युद्ध जैसे हालात की भयावहता को बयां कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि PSL को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने 7 मई को पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई और क्रिकेट को भी इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. PSL 2025 में जो विदेशी खिलाड़ी खेलने आए थे, उनके लिए ये अनुभव केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक जंग से गुजरने जैसा था. पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं पीएसएल खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी, भारत-पाक सीमा तनाव के बीच मिसाइल हमले से बाल-बाल बचे- रिपोर्ट

मिसाइल हमले से 20 मिनट पहले उड़ान, बाल-बाल बचे खिलाड़ी

रिशाद हुसैन ने बताया कि 9 मई को जब वे दुबई पहुंचे, उसके करीब 20 मिनट बाद पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर मिसाइल हमला हुआ. इसी एयरबेस से विदेशी खिलाड़ी, मैच अधिकारी और ब्रॉडकास्टर्स दुबई रवाना हुए थे. "अल्हम्दुलिल्लाह, हम संकट से बाहर निकलकर दुबई पहुंच गए हैं। अब ठीक महसूस कर रहा हूं,"

रिशाद ने दुबई एयरपोर्ट पर कहा, “दुबई पहुंचने के बाद हमें पता चला कि जिस एयरबेस से हमने उड़ान भरी थी, वहां 20 मिनट बाद मिसाइल हमला हुआ. यह खबर डरावनी भी थी और दुखद भी. लेकिन अब थोड़ी राहत मिली है.”

परिवार की चिंता और डर

रिशाद ने बताया कि उनके परिवार वाले बांग्लादेश में बहुत चिंतित थे. “जब भी मैं खेलने बाहर जाता हूं, मेरी फैमिली हमेशा फिक्रमंद रहती है. लेकिन जब उन्हें पाकिस्तान में बम धमाकों और मिसाइल हमलों की खबर मिली, तो वे काफी परेशान हो गए। मैंने उन्हें फोन कर तसल्ली दी कि मैं ठीक हूं.”

रिशाद ने खुलासा किया कि PCB ने पहले लीग को कराची शिफ्ट करने का विचार रखा था, लेकिन सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया. “मीटिंग में हमसे पूछा गया कि हम क्या सोचते हैं. लगभग सभी विदेशी खिलाड़ियों ने कहा कि दुबई ही सुरक्षित विकल्प है.”

नाहिद राणा तनाव में, विदेशी खिलाड़ी सहमे

इस सीज़न में बांग्लादेश के केवल दो खिलाड़ी PSL में थे – रिशाद हुसैन (लाहौर कलंदर्स) और नाहिद राणा (पेशावर ज़ल्मी). रिशाद ने बताया कि नाहिद राणा तनाव में बहुत शांत दिख रहे थे. “मैं उन्हें समझाता रहा कि चिंता मत करो, इंशाल्लाह सब ठीक होगा.”

रिशाद ने बताया कि अन्य विदेशी खिलाड़ी भी काफी डरे हुए थे. “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज़ और टॉम करन जैसे खिलाड़ी पूरी तरह सहम गए थे. दुबई पहुंचने के बाद मिचेल ने मुझसे कहा कि अब वह दोबारा पाकिस्तान नहीं आएंगे.”

टॉम करन एयरपोर्ट पर फूट-फूट कर रोए

सबसे भावुक क्षण तब आया जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट बंद है. “उन्हें रोते हुए देखना दिल दहला देने वाला था. वह बच्चों की तरह रोने लगे, उन्हें संभालने के लिए दो-तीन लोगों की ज़रूरत पड़ी.”