Who Is Priya Saroj? कौन हैं प्रिया सरोज, सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के साथ सगाई की खबर ने मचाया तहलका; यहां जानें पूरी सच्चाई
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (Photo Credits: Twitter)

Rinku Singh And Priya Saroj: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के स्टार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सगाई की खबरें सामने आ रहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह की होने वाले दुल्हनिया उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) हैं. इन दोनों का रोका हो गया है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि, स्टार क्रिकेटर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? सोशल मीडिया पर मचा हल्ला तो सपा सांसद के पिता ने बताई पूरी बात

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पोस्ट के मुताबिक, भारतीय बल्‍लेबाज रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी से मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ रोका हो गया है. अब दोनों जल्‍द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच रिंकू के फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि स्‍टार क्रिकेटर की होने वाली दुल्हनियां कौंन हैं.

कौन हैं प्रिया सरोज?

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज को राजनीति विरासत में मिली है. प्रिया सरोज महज 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं. प्रिया सरोज को उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने टिकट दिया था. वह तीन बार सांसद और वर्तमान विधायक रहे तूफानी सरोज की बेटी हैं. साल 2024 में प्रिया सरोज ने बीजेपी के कद्दावर नेता बीपी सरोज को 35,850 मतों के अंतर से हराकर अपना पहला लोकसभा चुनाव जीता. प्रिया को इस चुनाव में 4 लाख 51 हजार 292 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज को 4 लाख 15 हजार 292 वोट मिले थे.

बता दें कि प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1988 को वाराणसी में हुआ था. प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की. प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं. हालांकि अब प्रिया सरोज राजनीति की दुनिया में एक्टिव हैं.

सगाई की खबर पर क्या बोले प्रिया सरोज के पिता

इस बीच एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी करार दिया है. सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई नहीं हुई है. इन दोनों की शादी की बात ही हुई थी जिस पर विचार किया जा रहा है. रिंकू के पिता ने बताया कि बड़े दामाद के पास रिश्ते की बात आई थी. हालांकि सगाई की बात सही नहीं है.