West Indies vs South Africa 3rd T20 Scorecard: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से अफ्रीकी टीम का किया सूपड़ा साफ
वेस्ट इंडीज (Photo Credits: ICC/Twitter)

West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 3rd T20 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से सूफड़ा साफ किया. इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप 24 गेंदों में 42 रन नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली. यह भी पढ़ें: England vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Live Streaming: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी श्रीलंका, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. जिस कारण मैच को 13 ओवर का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट के नुकशान पर 108 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रयान रिकेल्टन ने 24 गेंदों में 27 रन, कप्तान एडेन मार्कराम ने 12 गेंदों में 20 रन, रीज़ा हेंड्रिक्स 20 गेंदों में 9 रन और जेसन स्मिथ 6 गेंदों में 6 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा अकील होसेन और मैथ्यू फोर्ड को एक-एक विकेट मिले.

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

109 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. स्टइंडीज की ओर से शाई होप 24 गेंदों में 42 रन नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई.

इसके अलावा निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. वहीं मेहमान टीम की ओर से गेंदबाजी में ओटनील बार्टमैन ने दो ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाए. इसके अलावा ब्योर्न फ़ोर्टुइन को एक विकेट मिला. शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.