'राष्ट्रीय खेल दिवस' पर सचिन ने 'सेंट एंथनी ओल्ड एज होम' की वृद्ध महिलाओं के साथ स्पेंड किए क्वालिटी टाइम, देखें वीडियो
सचिन तेंदुलकर 'सेंट एंथनी ओल्ड एज होम' की महिलाओं के साथ (Photo Credits: Twitter/Sachin Tendulkar)

क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहूर टीम इंडिया के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आज 'राष्ट्रीय खेल दिवस' पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ओल्ड एज होम (Old Age Home) का वीडियो शेयर किया है. इस ओल्ड एज होम का नाम 'सेंट एंथनी ओल्ड एज होम' है.

सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि  'इन वंडर वुमेन के साथ सेंट एंथनी ओल्ड एज होम में कुछ समय बिताया. इन सबने जिस तरह का प्यार दिखाया उससे में धन्य महसूस कर रहा हूं. कैरम खेलने के लिए इनके एक्साइटमेंट की कोई सीमा नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल सही कहा 'खेल और फिटनेस सभी के लिए है.'

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के अलावा सभी कीर्तिमान हासिल कर लेंगे विराट कोहली: वीरेंद्र सहवाग

वीडियो में 'सेंट एंथनी ओल्ड एज होम' की वृद्ध महिलाओं के साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कैरम बोर्ड खेलते हुए और उनके साथ बात करते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि खेल जगत में 'हॉकी के जादूगर' कहे जाने वाले भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष 29 अगस्त को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा

मेजर ध्यानचंद का नाम वर्ल्ड के खेल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है. उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में हॉकी में तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल (Gold medal) अर्जित किए है.