Virat Kohli Stats Against GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
विराट कोहली (Photo Credit: Twitter)

RCB vs GT: बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 52वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) दूसरी बार इस सीजन में टकराएंगी. इससे पहले खेले गए मैच में आरसीबी की टीम ने बाजी मारी थी. फाफ डु प्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा सीजन से लगभग बाहर हो चुकी है.

इस सीजन में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है. इस सीजन में विराट कोहली 9 मैचों में 61 के औसत से 430 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन 38 के औसत से 304 रन बना चुके हैं. RCB vs GT, IPL 2024 52th Match: आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी, क्योंकि विराट कोहली का गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्रदर्शन दमदार रहा है. विराट कोहली फिर से बड़ी पारी खेलने को आतुर होंगे. आइए विराट कोहली के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करना खास पसंद है. विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मैच में 151 की औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. विशेष रूप से विराट कोहली ने अपने तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी खेली है. ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में भी वह कमाल कर सकते हैं.

गुजरात टाइटंस के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का 11 आईपीएल मुकाबले में सामना किया है. जिसमें विराट कोहली एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. विराट कोहली मोहित शर्मा के खिलाफ 57 गेंदों में 76 रन बनाने में सफल रहे हैं. मोहित शर्मा के अलावा उमेश यादव के खिलाफ विराट कोहली ने 14 पारियों में 96 गेंदों में 168 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं. राशिद खान के खिलाफ विराट कोहली ने 8 पारी में 69 गेंदों में 86 रन बनाए और 2 बार राशिद खान का शिकार बने हैं.

कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का आईपीएल करियर

'रन मशीन' कोहली ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक विराट कोहली 247 मैच की 239 पारियों में 38.43 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 7,763 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक और 54 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. विराट कोहली 37 बार नाबाद भी रहे हैं. 'किंग' कोहली ने 144 आईपीएल मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 68 में जीत हासिल की है.