Virat Kohli Milestone: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड, एक साल में सबसे ज्यादा बार 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर(Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें. Team India: 'SENA' देशों के खिलाफ टीम इंडिया को मिली लगातार 5वीं हार, भारत के आकंड़ों पर नजर

बता दें कि टीम इंडिया साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुकी है. इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है. इसके साथ ही विराट कोहली के इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,048 रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली अब सबसे ज्यादा सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 7 बार एक साल में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने कुमार संगाकारा को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2012 में 2,186 रन, 2014 में 2,286 रन, 2016 में 2,595 रन, 2017 में 2,818 रन, 2018 में 2,735 रन, 2019 में 2,455 रन और 2023 में 2,048 रन बनाए हैं. इससे पहले ये कारनामा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 6 बार किया हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने संयुक्त रूप से 5-5 बार किया हैं. इसके अलावा जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, मैथ्यू हेडन ने संयुक्त रूप से 4-4 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 साल में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

'रन मची' कोहली ने इस साल 8 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 55.91 की औसत 54.73 की स्ट्राइक रेट से 671 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने इस साल 27 वनडे इंटरनेशनल की 24 पारियों में 1,377 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की औसत 72.47 की और स्ट्राइक रेट 99.13 की रही. इस साल विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट छह शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली ने इस साल एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है.

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.