मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें. यह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) में टीम इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट हार है.
सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली करारी हार
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई. IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, इस पिच पर कुछ ऐसा रहा हैं भारत का रिकॉर्ड
डब्लूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी शिकस्त
SENA देशों में टीम इंडिया की पिछली हार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी.इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे. वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की. 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 209 रन ही बना सकी थीं.
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने चटाई थी भारत को धूल
जुलाई 2022 में भारत के खिलाफ 5वां टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड ने 378 रनों का सफल पीछा किया था. टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक से पहली पारी में 416 रन बनाए. उसके बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (106) के शतक से 284 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ढेर हो गई. उसके बाद जो रूट और बेयरस्टो ने शानदार पारी खेलते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
केपटाउन में साउथ अफ्रीका की भारत पर जीत
पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया को हराकर सीरीज 2-1 से कब्जा जमाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 223 रन बनाए थे. पहली पारी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 79 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 210 रन पर सिमट गई थीं. पहली पारी में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में महज 198 रन ही बनाई. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया था. कीगन पीटरसन की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 212 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की थी शानदार जीत
2021-22 सीरीज के जोहानसबर्ग टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को रौंदा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे. केएल राहुल ने 50 और आर अश्विन ने 46 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में कीगन पीटरसन (62) की पारी की बदौलत 229 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने आसानी से 240 रन बना लिए.
टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.