भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ इन दिनों भूटान (Bhutan) में छुट्टियां बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें बता रही हैं कि वे भूटान में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. माना जा रहा है कि विराट कोहली यहीं अपना जन्मदिन मनाएंगे. कप्तान कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रही टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. मंगलवार 5 नवंबर को विराट को जन्मदिन है और वह इसे वाइफ अनुष्का के साथ भूटान की खूबसूरत पहाड़ियों में मनाने वाले हैं.
अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने भूटान के सब्जी बाजार की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'सब्जी मंडी में सच्ची खुशी का एहसास हुआ. बचपन की यादें वापस ताजा हो गईं.'
यह भी पढ़ें- पत्नी अनुष्का संग विराट कोहली ने बिताया क्वालिटी टाइम, देखें क्यूट तस्वीर.
यहां देखें विराट और अनुष्का की तस्वीर-
सोशल मीडिया फैनपेज पर दोनों की भूटान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में विराट और अनुष्का शर्मा दोनों ही स्पोर्टी लुक में नजर आ रहे हैं. इनमें अनुष्का पिंक स्वेटशर्ट, ब्लैक ट्रैक पैंट और ग्रे कैप में नजर आ रही हैं तो वहीं विराट ब्लैक ट्रैकसूट और स्पोर्टी कैप के साथ नजर आ रहे हैं.