न्यूयॉर्क में 9 जून, रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच अपने चरम पर था. पाकिस्तान को आखिरी में ओवर जीत के लिए 18 रनों की जरुरत थी. वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को अंतिम ओवर में 18 रन का बचाव करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उसी समय, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पर पर कहा था की "कुछ भी हो सकता है, 12 बज गए हैं. किसी सिख को नहीं देना चाइये 12 बजे ओवर". जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. हालांकि कामरान अकमल के इस विवादित बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हुई. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने हिंदू तीर्थयात्रियों पर रियासी आतंकी हमले पर दुख किया व्यक्त, इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक स्टोरी
इस दौरान हरभजन सिंह ने भी वीडियो को रीपोस्ट किया और कामरान को खूब लताड़ा. कामरान की टिप्पणियों को सिख समुदाय के प्रति अपमानजनक माना गया और हरभजन सिंह सहित कई लोगों ने अकमल के टिप्पणी को गलत बताया. जिसके बाद कामरान अकमल ने बाकायदा वीडियो जारी कर हरभजन सिंह सहित सिख समुदाय से माफ़ी मांगी. अकमल ने कहा की उनका सिख समुदाय के लिए बहुत सम्मान है और उनका कभी किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था.
देखें वीडियो:
#WATCH | Brooklyn, New York: On former Pakistan cricketer Kamran Akmal's comment over the Sikh community, former Harbhajan Singh says "This is a very absurd statement and a very childish act that only a 'Nalaayak' person can do. Kamran Akmal should understand that there is no… pic.twitter.com/8FO57ckXXG
— ANI (@ANI) June 12, 2024
इस बीच हरभजन सिंह का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे कामरान अकमल के सिख समुदाय पर दिए गए बयान को बेतुका और बचकानी हरकत बता रहे हैं. जिसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने साझा किया है वीडियो में हरभजन कहते हैं,"यह बहुत ही बेतुका बयान है और बहुत ही बचकानी हरकत है जो केवल एक 'नालायक' व्यक्ति ही कर सकता है. कामरान अकमल को समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में कुछ भी कहने और उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है".
आगे उन्होंने ने कहा, "मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सिखों का इतिहास जानते हैं, सिख कौन हैं और सिखों ने आपके समुदाय, आपकी माताओं, बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या काम किए हैं. यह अपने पूर्वजों से पूछिए, रात के 12 बजे सिख मुगलों पर हमला करके आपकी माताओं और बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करें. यह अच्छा है कि वह इतनी जल्दी समझ गए और माफी मांग ली लेकिन उन्हें फिर कभी किसी सिख या किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो, सिख धर्म हो या ईसाई धर्म हो".
बता दें की 9 जून, रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.