USA vs BAN 3rd T20 2024: बांग्लादेश ने अमेरिका से आखिरी टी20 जीता, लेकिन सीरीज गंवाने से नाखुश कप्तान
Bangladesh Cricket Team (Photo: X)

ह्यूस्टन (यूएसए), 26 मई: बांग्लादेश ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया, लेकिन पहले दो मैचों में हार के बाद सीरीज 2-1 से गंवा दी. बांग्‍लादेश ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना सम्मान बचाया और खुद को क्‍लीन स्‍वीप का शिकार होने से भी बचा लिया. यह भी पढ़ें: WI vs SA 2nd T20 2024: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया, रोस्टन चेज़ ने खेली ताबड़तोड़ पारी

यूएसए के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि परिणाम निराशाजनक था लेकिन इससे उन्हें टी20 विश्व कप से पहले परिस्थितियों के अनुरूप ढलने का मौका मिला.

वेस्टइंडीज के साथ यूएसए टी20 विश्व कप का सह-मेजबान है जो 1 जून से शुरू होगा. शनिवार को तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के (6-10) स्पैल ने 20 ओवरों में यूएसए को 109/9 पर रोक दिया.

तंजीद हसन के नाबाद अर्धशतक (58 रन) के साथ सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार की 28 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी ने मेहमान टीम को 11.4 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी.

नजमुल हुसैन शांतो ने मैच के बाद कहा, "श्रृंखला हारना बहुत निराशाजनक है, ईमानदारी से कहूं तो हम अच्छा नहीं खेले. लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने से हमें विश्व कप से पहले मदद मिलेगी."

मुस्तफिजुर को तीन मैचों में 10 विकेट हासिल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, "मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे बहुत खुश हूं. मैंने कई विविधताएं आजमाईं और इसमें मिश्रण किया. ये पुरस्कार जीतकर वास्तव में अच्छा लग रहा है."

टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने में अब महज कुछ दिन बाकी है. मगर, टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भविष्य मेगा-इवेंट में अंधकार से भरा नजर आ रहा है. विश्व कप की तैयारियों के लिए सबसे पहले अमेरिका पहुंच चुकी नजमुल हसन शांतो की कप्तानी वाली इस टीम को यूएसए के खिलाफ टी20 सीरीज गंवानी पड़ी.

बांग्लादेश को यह हार पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही मेजबान अमेरिकी टीम (यूएसए) से मिली है. पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिका ने दूसरे टी20 में भी बांग्लादेश को 6 रन से हरा दिया था. हालांकि, अंतिम मैच में बांग्लादेश ने वापसी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

टी20 रैंकिंग में 19वें नंबर की अमेरिकी टीम ने पहली बार किसी फुल स्ट्रेंथ टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है और यह उपलब्धि उसे बांग्लादेश के खिलाफ मिली है, जो लंबे समय से इस फॉर्मेट को खेल रही है.

बांग्लादेश अब 7 जून को टी20 विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ने से पहले दो अभ्यास मैचों में अमेरिका और भारत से भिड़ेगा.