United Arab Emirates Women National Cricket Team vs Zimbabwe Women National Cricket Team 5th T20I Tri-Series 2024 Live Streaming: संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ट्राई-सीरीज का पांचवां मुकाबला आज यानी 10 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक में वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने अब टीम तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, जिंबाब्वे महिला टीम ने अब तक दो मुकाबला खेले हैं. जिसमें एक मैच में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. संयुक्त अरब अमीरात महिला और जिंबाब्वे महिला के पिछले एनकाउंटर की बात करें तो जिंबाब्वे की टीम ने 3 विकेट से बाजी मारी थी, जो इसी सीरीज में खेला गया था. अब ट्राई-सीरीज में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी. यह भी पढें: Kenya Women vs Rwanda Women 1st T20I 2024 Live Streaming: पहले टी20 में केन्या और रवांडा के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
संयुक्त अरब अमीरात महिला बनाम जिंबाब्वे महिला ट्राई-सीरीज का पांचवां मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
संयुक्त अरब अमीरात महिला बनाम जिंबाब्वे महिला के बीच पांचवां टी20 मैच 10 सितंबर को विंडहोक में वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 5:00 बजे है.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की संयुक्त अरब अमीरात महिला बनाम जिंबाब्वे महिला के बीच पांचवे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
संयुक्त अरब अमीरात महिला: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोदागे, हीना होतचंदानी, समायरा धरणीधरका, लावण्या केनी, केजिया मिरियम सबिन, वैष्णव महेश, अर्चरा सुप्रिया, इंदुजा नंदकुमार, रिशिता राजिथ, महक ठाकुर और रितिका राजिथ.
जिम्बाब्वे महिला: केलिस नधलोवु, मोडेस्टर मुपाचिक्वा (विकेटकीपर), बिलव्ड बिज़ा, चिपो मुगेरी-तिरीपानो, चिएद्ज़ा धुरुरू (कप्तान), जोसेफिन नकोमो, लोरिन फिरी, क्रिस्टीन मुतासा, तवनन्याशा मारुमनी, कुदज़ई चिगोरा, लिंडोकुहले माभेरो, रुन्यारारो पासिपनोड्या, पैशनेट मुनोरवेई, चिपो मोयो और लोरेन पेम्हीवा.