IRE W vs ZIM W 2nd ODI 2025 Live Streaming, Toss & Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, आयरलैंड पहले करेगी गेंदबाजी, यहां जानें लाइव प्रसारण, टॉस, प्लेइंग इलेवन और फुल स्कोरकार्ड
Zimbabwe Women(Credit: X/@ICC)

Ireland Women's National Cricket Team vs Zimbabwe Women's National Cricket Team Match Scorecard: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की ODI सीरीज़ (Ireland Women vs Zimbabwe Women ODI Series 2025) का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई(सोमवार) को बेलफास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब (Civil Service Cricket Club, Stormont, Belfast) में खेला जाएगा. जिसमें जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चिपो मुगेरी-तिरीपानो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला की हैं. जिसके चलते, आयरलैंड पहले गेंदबाजी करेगी. मेजबान टीम इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप यानी 2-0 से सीरीज जीतने पर है. वहीं, मेहमान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश में है, जो इस दौरे पर उसकी पहली जीत भी होगी. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

जिम्बाब्वे ने जीती टॉस

यहां जानें लाइव प्रसारण, टॉस, प्लेइंग इलेवन और फुल स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे महिला टीम: प्रिय बिज़ा, चिपो मुगेरी-तिरीपानो (कप्तान), चिएद्ज़ा धुरुरु (विकेटकीपर), फ्रांसिस्का चिपारे, केलिस नधलोवु, लोरेन त्शुमा, मॉडेस्टर मुपाचिक्वा, रून्यारारो पासिपनोड्या, न्याशा ग्वानज़ुरा, मिशेल मावुंगा, कुदज़ई चिगोरा

आयरलैंड महिला टीम: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलनी, लीह पॉल, लुईस लिटिल, एवा कैनिंग, अलाना डाल्ज़ेल, कारा मरे, लारा मैकब्राइड

आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे महिला दूसरे वनडे 2025 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?

भारत में इस वनडे सीरीज़ के किसी भी मैच का टेलीविजन पर आधिकारिक प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा, यानी इसे किसी टीवी चैनल पर लाइव नहीं दिखाया जाएगा. भारतीय दर्शक आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे महिला सीरीज़ के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके लिए दर्शकों को FanCode का सब्सक्रिप्शन या मैच पास लेना होगा. स्मार्टफोन, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर कहीं से भी इस रोमांचक सीरीज़ का आनंद लिया जा सकता है.