Kenya Women National Cricket Team vs Rwanda Women National Cricket Team 1st T20I 2024 Live Streaming: केन्या महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और रवांडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 10 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. केन्या टीम के पिछले पांच टी20 मैचों में प्रदर्शन को देखे तो मेजबान टीम ने 5 में से तीन मुकाबला में जीत दर्ज की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, रवांडा महिला टीम की बात करें तो पिछले पांच टी20 मैच में से तीन में जीत दर्ज की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. यह भी पढें: England vs Australia 1st T20I 2024 Live Streaming In India: जॉस बटलर के बिना ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी इंग्लैंड, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बता दें की दोनों टीमों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 11 सितम्बर, चौथा टी20 मुकाबला 13 सितम्बर और पांचवां टी20 मुकाबला 14 सितम्बर को होगा। पांचों टी20 मैच नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे.
केन्या महिला बनाम रवांडा महिला पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
केन्या महिला और रवांडा महिला के बीच पहला टी20 मैच 10 सितंबर को नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 12:30 बजे है.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की केन्या महिला और रवांडा महिला के बीच के बीच पहला टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं होगा.
रवांडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: गिजेल इशिमवे, डायना बिमेनीमाना, हेनरीएट इशिमवे, बेलीज़ मुरेकाटेते, क्लेरिसे उवासे, ऐलिस इकुज़े, रोज़िन इरेरा, शकीला नियोमुहोज़ा, रोसेट शिमवाना, चांसलीन उमुटोनी, जियोवानीस उसवासे, इमैक्युली मुहावेनिमाना, जॉर्जेट इंगबिरे