Kenya vs Rwanda T20 Live Streaming: केन्या और रवांडा के बीच आज खेला जाएगा दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
KEN-W vs RWA-W (Photo: @RwandaCricket)

Kenya Women National Cricket Team vs Rwanda Women National Cricket Team 2nd & 3rd T20I 2024 Live Streaming: केन्या महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और रवांडा महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 10 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. केन्या ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 26 रन से जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए. 98 रनों के जवाब में रवांडा की टीम 18 ओवर में 71 रन पर सिमट गई. सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बढ़त बनाने मौका है. यह भी पढ़ें: Afghanistan vs New Zealand Only Test 2024 Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की दोनों टीमों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 11 सितम्बर, चौथा टी20 मुकाबला 13 सितम्बर और पांचवां टी20 मुकाबला 14 सितम्बर को होगा। पांचों टी20 मैच नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे.

केन्या महिला बनाम रवांडा महिला दूसरा और तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

केन्या महिला और रवांडा महिला के बीच दूसरा और तीसरा टी20 मैच 11 सितंबर को नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे और तीसरा मुकाबला शाम 4:00 शुरू होगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की केन्या महिला और रवांडा महिला के बीच के बीच दूसरा और तीसरा टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं होगा.

केन्या टीम: चैरिटी मुथोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कृष्णा मेहता, मेल्विन खागोइत्सा, एस्तेर वाचिरा, क्वीनटोर एबेल, वेनासा ओको, जेमिमाह नदानु, अवे वम्बुआ, जेनेट नथेन्या, फ्लाविया ओधिआम्बो, जूडिथ ओगोला

रवांडा टीम: मैरी बिमेनीमाना (कप्तान), मर्विले उवासे (विकेटकीपर), क्लेरिसे उवासे, गिसेले इशिमवे, एलिस इकुज़े, शकीला नियोमुहोज़ा, हेनरीट इशिमवे, जियोवानीस उवासे, बेलीज़ मुरेकाटेटे, रोज़िन इरेरा, रोसेट शिमवामाना