United Arab Emirates National Cricket Team vs United States of America National Cricket Team Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (UAE) बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA) के बीच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (ICC Men’s Cricket World Cup League 2) का 90वां मुकाबला 03 नवंबर( सोमवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें अमेरिका (United States) की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में यूएई (UAE) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन अमेरिकी बल्लेबाज़ों ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया. संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर संयुक्त राज्य अमेरिका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
अमेरिकी पारी की शुरुआत खराब रही. विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्मित पटेल केवल 5 रन बनाकर हेदर अली की गेंद पर मोहम्मद रोहिद के हाथों कैच आउट हुए. उनके बाद शयान जहांगीर भी 2 रन बनाकर चलते बने. कप्तान मोनांक पटेल ने 15 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद साईतेजा मुक्कमल्ला और मिलिंद कुमार ने मोर्चा संभाला और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. मुक्कमल्ला ने 149 गेंदों में 137 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं मिलिंद कुमार ने उनका बेहतरीन साथ देते हुए 125 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 264 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया.
यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद रोहिद ने 10 ओवर में 69 रन देकर एक विकेट लिया. हेदर अली ने 10 ओवर में केवल 40 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. अमेरिकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 292 रन बनाए, जबकि उनके तीन ही बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे. पारी समाप्त होने के बाद खेल में कुछ देर का ब्रेक लिया गया, जिसके बाद यूएई टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगी.













QuickLY