THAI W vs IRE W ICC Womens WC Qualifier 2025 Scorecard: आयरलैंड ने थाईलैंड को दिया 306 रनों का टारगेट, एमी हंटर और कप्तान गैबी लुईस ने खेली अर्धशतकीय पारी
Ireland Women Team (Photo: @IrishWomensCric)

Thailand Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच आज थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने एक बड़ा स्कोर बनाया. आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाई. आयरलैंड की ओर से विकेटकीपर एमी हंटर और कप्तान गैबी लुईस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गैबी लुईस ने 89 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। जिसमें 14 चौके लगाई. जबकि एमी हंटर ने कप्तान का साथ देते हुए 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाई.

यह भी पढें: SCO W vs BAN W ICC ICC Womens WC Qualifier 2025 Live Streaming: आज स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

आयरलैंड की शुरुआत इस मैच में अच्छी रही. टीम ने शुरूआती 15 ओवर में 80 रन बिना कोई विकेट के बना लिए. इसके बाद 88 रन पर आयरलैंड को पहला झटका लगा और सारा फोर्ब्स 29 रन पर सुलीपोर्न लाओमी का शिकार हो गई. हालांकि इसके बाद 144 रन और दूसरा विकेट गिरा, जब गैबी लुईस आउट हुई. अंत में लिआ पॉल ने 40 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाई और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाई.

वहीं थाईलैंड की ओर से गेंदबाजी में थिपचा पुत्तवोंग, चानिदा सुथिरुआंग और सुलीपोर्न लाओमी को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल थाईलैंड को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए 306 रनों की जरुरत है. वहीं आयरलैंड को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और थाईलैंड को 305 रन से पहले रोकना होगा. दूसरी पारी में यह मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद होगी.