THAI W vs IRE W ICC Womens WC Qualifier 2025 Live Streaming: आज थाईलैंड और आयरलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
Ireland Women Team (Photo: @IrishWomensCric)

Where to Watch Thailand Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मैच आज थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा. थाईलैंड महिला टीम ने अब तक दो मैच खेला है. जिसमें दोनों में हार का सामना किया है. ऐसे में आज वे नारुएमोल चाइवाई की अगुवाई में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, आयरलैंड महिला टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. आयरलैंड ने तीन मैच खेले हैं. जिसमें तीनों में हार मिली है. आज वे थाईलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के पास एक संतुलित टीम है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: PBKS vs KKR TATA IPL 2025 Live Streaming: आज पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

 

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मुकाबला थाईलैंड महिला और आयरलैंड महिला के बीच कब और कहां खेला जाएगा?

थाईलैंड महिला और आयरलैंड महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मुकाबला आज यानी 15 अप्रैल को लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा.

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का 9वां मुकाबला थाईलैंड महिला और आयरलैंड महिला के बीच कहां से देखें?

थाईलैंड महिला और आयरलैंड महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 के 9वे मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में टीवी पर इसके लाइव प्रसारण के बारे में कोई जानकारी है.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

थाईलैंड महिला टीम: नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), नट्टाया बूचाथम, चानिडा सुथिरुआंग, नत्थाकन चानथम, थिपचा पुथावोंग, फन्निता माया, सुवानन खियाओटो, सुलेपोर्न लाओमी, सुनिदा चतुरोंग्रट्टाना, ओनिचा कामचोम्फु, अपिसारा सुवानचोनराथी, नन्नाफट चाइहान, चायनिसा फेंगपैन, रोसेनन कानो

आयरलैंड महिला टीम: गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (विकेटकीपर), सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जेन मैगुइरे, कारा मरे, अलाना डाल्ज़ेल, किआ मेकार्टनी, सोफी मैकमोहन, लुईस लिटिल