THA W vs BAN W ICC Womens WC Qualifier 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने थाईलैंड को दिया 272 रन का टारगेट, कप्तान निगार सुल्ताना ने खेली शतकीय पारी
THA W vs BAN W (Photo: @ThailandCricket/X)

Thailand Women National Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team 3rd ODI 2025 Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का तीसरा मैच आज थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच लाहौर के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में थाईलैंड की महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश महिला टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने शानदार पारी खेली. निगार सुल्ताना ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक लेकर गई. निगार सुल्ताना ने 80 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाई.

यह भी पढें: Hong Kong vs Qatar 4th T20 2025 Scorecard: चौथे टी20 में हांगकांग ने कतर को 68 रनों से हराया, वकास बरकत ने झटके 4 विकेट

इसके अलावा शर्मिन अख्तर ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक स चूक गई. शर्मिन अख्तर ने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाई. वहीं फरगाना होक ने 53 रन का योगदान दी. वहीं थाईलैंड की ओर से फन्निता माया, ओनिचा कामचोम्फु और थिपचा पुत्तवोंग को 1-1 विकेट मिला.

फिलहाल थाईलैंड म,महिला टीम के लिए यह लक्ष्य पहाड़ जैसा है. जिसे उन्हें हासिल करने में काफी मुस्खिल होगी. खबर लिखे जाने थाईलैंड की आधी टीम 65 रन पर पवेलियन लौट चुकी है. ऐसे में आगे की राह आसान नहीं है. वहीँ अब बांग्लादेश के गेंदबाजों की पारी हैं, जो इस मैच को एकतरफ कर सकती हैं.