टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने Virat Kohli को दिया ये खास सलाह, यहां पढ़ें पूरी खबर
रवि शास्त्री (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shatri) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को खास सलाह दी है कि अगर विराट कोहली दो से तीन महीने का ब्रेक ले तो उनके लिए अच्छा होगा. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया हैं. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज (ODI Series) में दो अर्धशतक जड़ा था. Ind Vs WI ODI Series 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ ये दिग्गज गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, यहां पढ़ें पूरी खबर

रवि शास्‍त्री ने कहा कि विराट कोहली को एहसास है कि वो 33 साल के हो चुके हैं. उन्‍हें एहसास है कि अभी उनमें पांच साल की अच्‍छी क्रिकेट बची है. मेरे ख्‍याल से वह दो या तीन महीने का ब्रेक ले या फिर किसी सीरीज से ब्रेक ले तो उनके लिए बेहतर रहेगा. ब्रेक से वापस आकर वो तीन चार साल किंग की तरह खेलें. कोहली को पता है कि उसकी जिम्‍मेदारी और भूमिका क्‍या है. फिर उसे टीम का खिलाड़ी बनकर खेलना है. मैं विराट कोहली को इस जगह खेलते हुए देखना चाहता हूं. वो टीम खिलाड़ी के रूप में बड़ा योगदान दें और टीम की जीत दिलाने में मदद करें.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्‍ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्‍ट कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया था. विराट कोहली ने बतौर टेस्‍ट कप्‍तान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा 68 मैच खेले. विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं, जिनके नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने 40 टेस्‍ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक (20) जमाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

हाल ही में खेले गए टेस्ट और वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया. हालांकि विराट कोहली के कार्यकाल में टीम 5 साल तक टेस्ट की नंबर 1 टीम रही. पिछले दिनों कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई थी. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था कि विराट कोहली को इस बात का डर था कि बीसीसीआई उनसे टेस्ट टीम की कप्तानी भी छीन सकता है.

बता दें कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वनडे और टी20 टीम की कमान है. फ़िलहाल नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है. ऐसे में सबकी निगाहें राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को जोड़ी पर टिकी हुई है. टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.