Team India Victory Parade Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. टीम इंडिया को 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैं. अब भारतीय क्रिकेट फैंस अपनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 साल बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ला रही है. टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है और 4 जुलाई को भारत पहुंच जाएगी. 13 साल बाद मिली इस आईसीसी ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया मुंबई के नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली बस में विजय परेड निकालेगी. फैंस इस कब, कहां और कैसे देख हैं. Team India's Open Bus Parade In Mumbai: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का होगा रोड शो, फिर वानखेड़े में सम्मानित किया जायेगा
टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम
सुबह 6 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग
सुबह 11 बजे: प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात
दोपहर 2 बजे: मुंबई के लिए रवाना
शाम 5 बजे: नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड
शाम 7 बजे: प्राइस मनी ड्रिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम.
कब और कहां देखें विजय परेड की लाइव स्ट्रीमिंग
स्टार स्पोर्ट्स कल शाम 5:00 बजे से पूरी विजय परेड का सीधा प्रसारण करेगा. यह विजय परेड गुरुवार को मुंबई में शाम 5:00 बजे से शुरू होगी.
विजय परेड कहां से कहां तक होगी
बता दें कि ये विजय परेड, एनसीपीए, नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई जाएगी. इस परेड में पूरी टीम इंडिया एक खुली बस में ट्रॉफी के साथ फैंस का अभिवादन करेगी. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा सा समारोह होगा.
रोहित शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर 'बेहद खुशी' के साथ खबर साझा करते हुए कहा, "हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं. तो आइए मरीन ड्राइव और वानखेड़े में एक विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं."