Team India: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर पहला वनडे मैच ड्रा हुआ था. जबकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया था. Virat Kohli Stats In 2024: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश रहा विराट कोहली का बल्ला, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़े
27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज हारी थी. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अगर टीम इंडिया 1 मैच जीत दर्ज कर लेती तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड आ सकता था. टीम इंडिया वर्ल्ड की पहली ऐसी टीम बनती, जिसने किसी 1 टीम के खिलाफ 100 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. हालांकि, टीम इंडिया इस सीरीज में 1 भी मुकाबला नहीं जीत पाई. चलिए उन टॉप टीमों पर नजर डालते हैं, जिसके खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.
इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता हैं सबसे ज्यादा मुकाबले
श्रीलंका: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ साल 1979 में पहला वनडे मुकाबला खेला था. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 171 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 59 मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, 1 मैच टाई रहा है और 11 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत (93) दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है.
वेस्टइंडीज: इस मामले में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1979 में खेला था. आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. दोनों के बीच 142 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 72 मैच में जीत मिली है. जबकि 64 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2 मैच टाई रहे हैं और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.
इंग्लैंड: टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा जीत इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला साल 1974 में खेला गया था. आखिरी बार ये दोनों टीमें साल 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. अब तक दोनों टीमों के बीच 107 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 58 मैच में जीत मिली है. जबकि 44 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2 मैच टाई रहे हैं और 3 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकल पाया है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से 57-57 वनडे मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमें संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 151 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 57 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि 84 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 135 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 वनडे मुकाबले जीते हैं, जबकि 73 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.