T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Most Wins As Indian Captain IN T20I: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. IND Beat IRE ICC T20 World Cup 2024: भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया, अर्धशतकीय पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा

अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 55 मुकाबले खेले हैं. जबकि, रोहित शर्मा ने 42 जीते हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व कप्तान एमएस धोनी दूसरे पायदान पर हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 41 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली हैं. इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि रोहित शर्मा ने ना सिर्फ ज्यादा मैच जीते हैं, बल्कि मैच जीतने का प्रतिशत शानदार है. हालांकि, यह देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है? टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

टीम इंडिया ने आयरलैंड को आसानी से हराया

बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम महज 16 ओवर में महज 96 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.

97 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 12.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 4 चौकें और 3 छक्को के बदौलत टी20 में अपना 30वां अर्धशतक लगाया है. उसके तुरंत बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए है. इसके बाद ऋषभ पंत ने जिम्म्मेदारी अपने कंधे पर लेते हुए जीत दिलाई है. वही आयरलैंड के लिए मार्क अडायर, बेंजामिन व्हाइट को 1-1 विकेट मिला है.