मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 टीम में वापसी हुई हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.
टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में टी20 क्रिकेट के दो धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. IND vs AFG 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज; 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर
इन बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा चौके
विराट कोहली: टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 115 मुकाबलों में 356 चौके जड़ें हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 348 चौके लगाए हैं.
सूर्यकुमार यादव: इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने 192 चौके जड़े हैं.
शिखर धवन और केएल राहुल: टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शिखर धवन और केएल राहुल दोनों चौथे नंबर पर काबिज हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 191 चौके लगाए हैं.
सुरेश रैना: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 चौके लगाए हैं. सुरेश रैना ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं.