Suryakumar Yadav Record At Rajkot: सूर्यकुमार यादव का राजकोट में शानदार रिकॉर्ड, तीसरे टी20 में खेल सकते हैं बड़ी पारी
Suryakumar Yadav, Sanju Samson (Photo: BCCI)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd T20 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. जबकि दूसरे टी20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की. अब तीसरे टी20 में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आइए जानतें हैं राजकोट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड कैसा है. सूर्या का बल्ला अब तक इस सीरीज में खामोश रहा है. लेकिन इस मैच में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढें: IND vs ENG 3rd T20, Rajkot Pitch Report And Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20, जानें निरंजन शाह स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

राजकोट में सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस मैदान पर 1 मैच खेला हैं. जिसमें 219.60 स्ट्राइक रेट से 112* रन बनाए. इस दौरान एक शतक लगाया. सूर्या ने यह पारी 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. तब उन्होंने ने 51 गेंदों में 112* रन ठोके थे. जिसमें 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे. ऐसे में सूर्या तीसरे टी20 में एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

मौजूदा सीरीज में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सूर्या का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने दो मैचों में बस 12 रन बनाए हैं. पहले टी20 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. जबकि दूसरे टी20 में 7 गेंदों में 12 रन बनाए.