Sri Lanka Women National Cricket Team vs Bangladesh Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup Warm-up Matches, 2024 2nd Match Scorecard: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) का आगाज 3 अक्टूबर से होने वाला हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप का लगातार दूसरे साल आयोजन होने जा रहा है. इस साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन तीन से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इस बीच आज से इस टूर्नामेंट का वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा हैं. वार्मअप का दूसरा मुकाबला श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में खेला जा रहा हैं. Sri Lanka Women vs Bangladesh Women, 2nd Match Live Toss Update: दूसरे वार्मअप मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
इससे पहले दूसरे वार्मअप मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 37 रन जोड़ दिए. श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 144 रन बनाई. श्रीलंका की तरफ से हसनी परेरा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की शानदार पारी खेली.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Warm-up | ICC Women’s T20 World Cup
Bangladesh Women 🆚 Sri Lanka Women
Bangladesh need 144 runs to win
Photo Credit: ICC/Getty#BCB #Cricket #T20WorldCup pic.twitter.com/JRXpmPOYgH
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 28, 2024
इस पारी के दौरान हसनी परेरा ने 39 गेंदों पर तीन चौके लगाई. हसनी परेरा के अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा 30 रन बनाई. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की ओर से शोर्ना एक्टर दो विकेट अपने नाम की. शोर्ना एक्टर के अलावा राबेया खान, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून और जहांआरा आलम को एक-एक विकेट मिले. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने हैं.